ये खरगोश है, हिरण या कुत्ता...दुबई में दिखे इस रहस्यमयी जानवर ने किया हैरान

23 Dec 2025

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

दुबई में एक अजीब-सा जानवर देखकर एक ऑस्ट्रेलियाई महिला चौंक गई. यह जानवर दिखने में खरगोश, हिरण और कुत्ते जैसा लग रहा था.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

महिला ने इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देख लिया.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली लुईस स्टार्की पिछले दो साल से दुबई में रह रही हैं.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

उन्होंने यह वीडियो दुबई के क्रिसेंट मून लेक के पास बनाया, जब वह दोस्तों के साथ बारबेक्यू पार्टी में जा रही थीं.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

वीडियो में तीन बड़े जानवर घास पर बैठे नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर वह हैरानी से कहती हैं, “हे भगवान! क्या ये खरगोश हैं?”

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

लुईस ने वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा और पूछा कि क्या ये हैरी पॉटर की दुनिया से निकले किसी अजीब जानवर जैसे हैं.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोगों ने इसकी पहचान बतानी शुरू की. इंस्टाग्राम यूजर्स ने बताया कि ये जानवर पैटागोनियन मारा हैं.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

यह अर्जेंटीना में पाए जाने वाले बड़े कृंतक (rodent) जानवर होते हैं, जो दिखने में खरगोश और छोटे हिरण जैसे लगते हैं.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

ये पूरी तरह शाकाहारी और आमतौर पर शांत स्वभाव के होते हैं.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

कई लोगों ने बताया कि दुबई के अल कुद्रा और अल मरमूम रेगिस्तान क्षेत्र में ऐसे जानवर पहले भी देखे गए हैं.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

माना जाता है कि ये जानवर कभी पालतू रहे होंगे और बाद में छोड़े जाने के कारण अब वहां जंगली रूप में रह रहे हैं.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)

हालांकि ये जानवर नुकसानदेह नहीं होते, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इन्हें दूर से देखना ही बेहतर है.

(Photo: Instagram/@ellestarkos)