एयर होस्टेस की फिगर कैसे बन गई नौकरी के लिए खतरा, छोड़नी पड़ी जॉब

18 October 2025

Photo: AI Generated

एक एयर होस्टेस को सिर्फ अपनी फिगर की वजह से अपनी जॉब छोड़नी पड़ी. जानते हैं कैसे उसका शरीर उसकी नौकरी के लिए खतरा बन गया.

Photo: AI Generated

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की 22 साल की अलाना पॉव ने बताया कि कैसे उन्हें अपनी फिगर और शारीरिक बनावट की वजह से एयर होस्टेस की जॉब गंवानी पड़ गई.

Photo: AI Generated

उन्होंने बताया कि उनके शरीर की बनावट कुछ ऐसी है कि वह जब प्लेन के गलियारे में ट्रॉली लेकर जाती थीं तो फंस जाती थीं.

Photo: AI Generated

अपने असामान्य फिगर की वजह से गलियारे में काम करते वक्त कई बार उनके हाथ से ड्रिंक्स और पानी पैसेंजर पर गिर जाता था.

Photo: AI Generated

उन्होंने बताया कि उनकी कदकाठी औसत महिलाओं से ज्यादा है. इस वजह से उन्हें तंग जगहों में काम करने में परेशानी होती थी.

Photo: AI Generated

इसके अलावा जब वो विमान के गलियारे में जाती थीं तो अधिकतर यात्रियों की नजरें उन पर ही होती थी. वे उन्हें घूरते दिखते थे.

Photo: AI Generated

उन्होंने बताया कि प्लेन में लोगों को खाना और पानी सर्व करते समय मुड़ने में मुझे परेशानी होती थी और यात्रियों को भी मेरी वजह से असुविधा होती थी.

Photo: AI Generated

कई बार मेरी वजह से आर्मरेस्ट पर रखे कप या किनारे बैठे यात्रियों के हाथ के गिलास मुझसे टकराने के कारण गिर जाते थे.

Photo: AI Generated

पूर्व एयर होस्टेस ने दावा किया कि जब वह अपने विशाल शरीर के साथ विमान में यात्रा करने का प्रयास करती थी तो यात्री उसे देखकर हंसते और घूरते थे.

Photo: AI Generated

अलाना ने बताया कि एक बार मुझे याद है कि मैंने अपने क्रू-मेट से कहा था कि या तो मैं या ट्रॉली - हम में से किसी एक को जाना होगा.

Photo: AI Generated

अलाना को प्लेन में सिर्फ ड्रिंक्स सर्व करने में ही उनके फिगर ने मुश्किल पैदा नहीं की. जब वह लोगों को सुरक्षा तैयारियों के बारे में गाइड करती थीं. तब सीट बेल्ट कैसे बांधते हैं, यह  बताते वक्त बेल्ट उनके कमर के नीचे पूरा नहीं बंध पाता था.

Photo: AI Generated

अलाना ने बताया कि यह देख कई यात्री हंसते और फुसफुसाते थे. उन्हें मजा आता था, लेकिन मुझे अपनी इस हालत पर तब रोना आता था.

Photo: AI Generated

अलाना 19 साल की उम्र में केबिन क्रू में शामिल हुई थीं. उन्हें  विमान में काम करने का रोमांच बहुत पसंद था. लेकिन, लोगों से टकराने और उन्हें घूरने की समस्या अब बढ़ती जा रही है.

Photo: AI Generated

अलाना ने बताया कि इन्हीं सब वजहों से और अपने काम में आने वाली ऐसी चुनौतियों के कारण ही मुझे जॉब छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Photo: AI Generated