कलाकार ने बनाई प्रेमानंद महाराज की सिलिकॉन मूर्ति, वीडियो वायरल

19 Oct 2025

Photo: Instagram/@vishal_arts_sonpur

सोशल मीडिया पर एक प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/@vishal_arts_sonpur

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी कलाकार ने महाराज जी की मूर्ति बनाई है.

Photo: Instagram/@vishal_arts_sonpur

एक कलाकार ने प्रेमानंद जी महाराज की ऐसी सजीव सिलिकॉन मूर्ति बनाई है कि पहली नजर में यह कहना मुश्किल है कि यह असली है या नकली.

Photo: Instagram/@vishal_arts_sonpur

ऐसा लगता है मानो कलाकार की भावनाओं ने मूर्ति में जान डाल दी हो!

Photo: Instagram/@vishal_arts_sonpur

विशाल प्रजापति नाम के इस कलाकार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक वीडियो शेयर किया है.

Photo: Instagram/@vishal_arts_sonpur

इस वीडियो को अब तक 3 लाख 77 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Photo: Instagram/@vishal_arts_sonpur

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. करीब 3 हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया है.

Photo: Instagram/@vishal_arts_sonpur