13 September 2025
Photo: Pixabay
अमेरिका में स्थित एरिया 51को एलियन के रहस्य से जुड़ी जगह के लिए जाना जाता है. कई विशेषज्ञों और यूएफओ कैंपेनर्स का मानना है कि यहां एलियन से जुड़े रिसर्च होते हैं. जिसे इंसानों से छुपाकर रखा गया है.
Photo: Pixabay
एरिया 51 अमेरिका के नेवेडा स्थित रेगिस्तान में है. जहां US की टॉप सीक्रेट एयर फोर्स फैसिलिटी के लिए जाना जाता है.
Photo: Pixabay
हर साल एरिया 51 में आसमान में रहस्यमयी रोशनी के आने की खबर आती है.
Photo: Pixabay
हालांकि वहां की सरकार इसे केवल अफवाह बताती है.
Photo: Pixabay
एरिया 51 में होने वाले रिसर्च और दूसरे प्रोजेक्ट के बारे में सूचनाएं जारी नहीं की जाती है. यह एक निषिद्ध एरिया है. यही वजह है कि लोग इसे एलियन से भी जोड़कर देखते हैं.
Photo: Pixabay
हाल के वर्षों में पेंटागन ने एरिया 51 में यूएफओ से जुड़े कुछ वीडियो की पुष्टि की है, लेकिन ये क्या था इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है.
Photo: Pixabay
पेंटागन ने अनआइडेंटिफाइड एरियल फेनोमेना (UAPs) की भी जांच शुरू की है.
Photo: Pixabay
कुछ लोग मानते हैं कि यहां एलियन से जड़े कई राज छुपे हुए हैं. जिसके बारे में अमेरिका की सरकार कुछ भी बताना नहीं चाहती है और इसे छुपाया जा रहा है.
Photo: Pixabay