एयर होस्टेस के जॉब की सबसे बुरी चीज, इस वजह से रहती हैं दुखी

27 September 2025

Photo - AI Generated

30,000 फीट की ऊंचाई पर प्लेन में सफर करते हुए छुट्टी पर अपने मनपसंद डेस्टिशन जाना  किसी सपने जैसा लगता है. वहीं एक एयर होस्टेस के लिए यह एक बुरा सपना हो सकता है.

Photo - AI Generated

एक फ्लाइट अटेंडेंट का कहना है कि प्लेन से शांत सा नज़ारा किसी स्काईवे कर्मचारी के लिए सबसे बुरा सपना हो सकता है. खासकर जब वे काम से छुट्टी पर हों.

Photo - AI Generated

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एमिरेट्स एयरलाइंस की एयर होस्टेस एस्टेले जोन्स ने बताया कि हमें अब छुट्टियां छुट्टियों जैसी नहीं लगती हैं.

Photo - AI Generated

उन्होंने बताया कि जब वह काम पर नहीं होती हैं तो अवकाश के लिए यात्रा करने में उन्हें कोई रुचि नहीं होती है.

Photo - AI Generated

उनके अनुसार यह एक ऐसी चीज है, जिसकी वजह से अधिकतर एयरहोस्टेस या विमान कर्मी दुखी रहते हैं.  

Photo - AI Generated

आखिरकार जब मुझे छुट्टी मिलती है तो लगातार उड़ानों में काम करने के बाद फिर से छुट्टियां बिताने के लिए मुझे सूटकेस पैक करना होता है. फिर से हवाई अड्डे जाना पड़ता है और फिर से फ्लाइट में बैठना होता है. 

Photo - AI Generated

 इसमें हमें कुछ भी नया नहीं लगता है. सबकुछ अपने जॉब के एक हिस्से की तरह महसूस होता है. छुट्टियों पर वहीं काम दोहराना दुखी कर देता है.

Photo - AI Generated

दुबई में रहने वाली जोन्स ने स्वीकार किया कि दुनिया में चकाचौंध भरी छुट्टियों पर जाना भी किसी के लिए बदतर समस्या हो सकती है, ये शायद ही लोग स्वीकर करें.  

Photo - AI Generated

उन्होंने बताया कि लगातार उड़ान भरने और उतरने से छुट्टियों का उत्साह थोड़ा कम हो जाता है. आप बस एक ही काम को बार-बार करना नहीं चाहते हैं.

Photo - AI Generated

एयर होस्टेस ने बताया कि क्या आप अपनी ऑफिस से छुट्टी मिलने के बाद फिर उसी तरह के केबिन में अपना दिन बिताना चाहेंगे. बिलकुल नहीं, ठीक ऐसा ही हमारे साथ भी होता है.

Photo - AI Generated

जोन्स ने बताया कि उनके सहकर्मी भी उनके जैसे ही दर्द से जूझते हैं. छुट्टियों में जब किसी और विमान में चढ़ने की बात आती है.

Photo - AI Generated

ऐसे में एयर होस्टेस या अन्य विमानकर्मी छुट्टियों पर बाहर कहीं घूमने से बेहतर घर में समय बिताना चाहते हैं.

Photo - AI Generated

आठ वर्षों से फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में कार्यरत एक महिला ने भी बताया कि अपनी वार्षिक छुट्टी के दौरान हवाई अड्डे पर जाकर प्लेन में चढ़ने का विचार ही घिनौना लगता  है.

Photo - AI Generated

एक अन्य एयर होस्टेस ने स्वीकार किया कि मैं कभी-कभी एक सप्ताह के लिए अपने बिस्तर पर ही रहने के लिए छुट्टी ले लेती हूं.

Photo - AI Generated