20 Nov 2025
Photo:Insta/ @dasha_ramoss
सोशल मीडिया पर एआई जनरेटेड पप्पी और जानवर जोड़ने का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है.
(Photo:Insta/ @dasha_ramoss) सोशल
इंफ्लुएंसर अपनी साधारण फोटो को एआई से जादुई बना रहे हैं, जिससे तस्वीरें किसी डिज़्नी फिल्म के सीन जैसी लगने लगती हैं.
Photo:Insta/@anna.wein सोशल
कई ‘हॉट गर्ल’ इंफ्लुएंसर अपनी तस्वीरों में एआई से बने पपी, खरगोश और हिरन जोड़ रही हैं.
Photo:X/@Yulla charm सोशल
यह ट्रेंड तब सामने आया जब एक यूजर ने एक्स पर कई क्रिएटर्स की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके साथ एआई जानवर दिख रहे थे. पोस्ट के 1.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले और ट्रेंड अचानक चर्चाओं में आ गया.
Photo:Insta/ @dasha_ramoss(Ph सोशल
यह ट्रेंड गूगल जेमिनी क्रिएटर और aistudio.google.com जैसे टूल्स की वजह से आसान हो गया. बस अपनी फोटो अपलोड करें और एआई को साफ आदेश दें-कौन-सा जानवर, किस रंग का, किस पोज में चाहिए.
Photo:Insta/ @dasha_ramoss(Ph सोशल
जर्मनी की इंफ्लुएंसर अन्ना वेइन ने खुद को '101' डेल्मेशियन पप्पियों के बीच दिखाया. तस्वीर लोगों को रियल लगी.
Photo:Insta/ @dasha_ramoss(Ph सोशल
कई क्रिएटर्स ने पूरी प्रक्रिया के ट्यूटोरियल भी डाल दिए-कैसे तस्वीर अपलोड करें, क्या लिखें, और कौन-सी सेटिंग चुनें. इससे आम लोग भी यह ट्रेंड आसानी से आजमाने लगे
Photo:X/@Yulla charm सोशल
विशेषज्ञों ने चेताया है कि ऐसे एआई जानवर क्लिप गलत धारणा बनाते हैं. लोग सोचने लगते हैं कि ये व्यवहार असली दुनिया में भी संभव है...
Photo:X/@Yulla charm
इस ट्रेंड की वजह से खतरनाक जानवरों के पास जाने या उन्हें खरीदने की गलती कर सकते हैं.कई लोगों ने सवाल उठाया कि घर के अंदर इतना बड़ा घोड़ा एआई से जोड़ने का क्या मतलब है.
Photo:X/@jameygannon