29 Oct 2025
Photo: ITG
सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो और फोटो वायरल होते रहता है.
Photo: ITG
बेंगलुरु के आर.वी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एक ड्राइवरलेस कार का वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo: ITG
इस वीडियो में उत्तरादि मठ के श्री सत्यात्मातीर्थ स्वामीजी को उस कार में बैठे देखा गया, जो अपने आप कॉलेज कैंपस में चल रही थी.
Photo: ITG
यह कार विप्रो, आईआईएससी (भारतीय विज्ञान संस्थान) और आर.वी. कॉलेज के मिलकर बनाए गए प्रोजेक्ट WIRIN (Wipro-IISc Research and Innovation Network) का हिस्सा है.
Photo: ITG
इस प्रोजेक्ट का मकसद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, कंप्यूटर विज़न, डेटा साइंस जैसी तकनीकों की मदद से भविष्य की स्मार्ट और सेल्फ-ड्राइविंग कारें बनाना है.
Photo: ITG
अभी यह कार टेस्टिंग स्टेज में है और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद आने वाले महीनों में इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.
Photo: ITG