AI भी नहीं छीन सकता ये काम! नोबेल विजेता ने बताया सबसे सेफ प्रोफेशन

17 June 2025

Credit-uoft

AI धीरे-धीरे इंसानों की ज़िंदगी को आसान तो बना रहा है, लेकिन साथ ही एक बड़ा डर भी लेकर आ रहा है, वो है नौकरियों के खत्म होने का...

Credit: Pexel

 AI के गॉडफादर कहे जाने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता ज्यॉफ्री हिंटन ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में AI इंसानों से बेहतर हो जाएगा और इससे करोड़ों लोगों की नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी.

Credit: Pexel

ज्योफ्री हिंटन ने यह बात Business Insider को दिए गए एक इंटरव्यू में कही थी. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे AI का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे यह इंसानों से 'हर चीज में बेहतर होता जा रहा है.

Credit: Pexel

हिंटन ने साफ कहा कि पैरालीगल (विधिक सहायक), कॉल सेंटर कर्मचारी जैसे प्रोफेशन सबसे पहले AI के निशाने पर हैं.

Credit: Pexel

उन्होंने कहा कि साधारण बौद्धिक काम करने वाले लोग सबसे पहले बदले जाएंगे. AI सबको रिप्लेस कर देगा...

Credit: Pexel

जैसे क्लर्क, इंजीनियर, कोडिंग करने वाले प्रोफेशनल, बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारी, यहां तक कि टीचिंग जैसे पेशे भी इसकी चपेट में आएंगे.

Credit: Pexel

हिंटन के अनुसार, AI से जुड़ा सबसे बड़ा और वास्तविक खतरा रोग सुपरइंटेलिजेंस नहीं, बल्कि व्यापक बेरोजगारी है.

Credit: Pexel

लेकिन AI अभी भी कुछ प्रोफेशन की जॉब नहीं छीन सकता है, जैसे शारीरिक कामों में निपुण बनने में वक्त लगेगा, इसलिए 'प्लंबर' जैसी नौकरियां फिलहाल सुरक्षित हैं.

Credit: Pexel

उन्होंने सलाह दी कि इंसानों को उन क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है जहां शारीरिक मेहनत की जरूरत पड़ती है, क्योंकि ऐसे कामों को फिलहाल AI या मशीनें पूरी तरह नहीं कर सकतीं.

Credit: Pexel