106 साल की परदादी ने किया परपोती की शादी की शॉपिंग, वीडियो वायरल

23 May 2024

Photo: Instagram / @yashviraheja

पंजाब के राजपुरा के एक मॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram / @yashviraheja

इसमें 106 साल की परदादी अपनी परपोती के साथ शॉपिंग करती दिखाई दे रही हैं.

Photo: Instagram / @yashviraheja

वीडियो में परदादी को पूरे मन से खरीदारी करते हुए देखा जा सकता है, वह अपने लिए कपड़े चुनने की कोशिश कर रही हैं. 

Photo: Instagram / @yashviraheja

मॉल में दादी के साथ उनकी परपोती भी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram / @yashviraheja

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र यशवी रहेजा ने शेयर किया है.

Photo: Instagram / @yashviraheja

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "परदादी VTC फैशन मॉल की सबसे कम उम्र की क्लाइंट बन गईं.

Photo: Instagram / @yashviraheja

उन्होंने कई पीढ़ियों की शादी देखी है और अब मेरे लिए खरीदारी कर रही हैं. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. 

Photo: Instagram / @yashviraheja

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं.

Photo: Instagram / @yashviraheja

एक यूजर ने लिखा- यह एक अद्भुत रील है जिसे आप बार-बार देख सकते हैं, मुझे यह बहुत पसंद आई.

Photo: Instagram / @yashviraheja

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- काश मेरे दादा-दादी या नाना-नानी में से कोई जीवित होते, वे एक आशीर्वाद हैं.

Photo: Instagram / @yashviraheja