11 September 2025
Credit: Pixabay
विदेश घूमने का सपना देख रहे हैं, लेकिन वीजा की लंबी प्रक्रिया से डर लगता हो तो परेशान न हों
Credit: Pixabay
कई ऐसे खूबसूरत देश हैं जहां भारतीयों को बिना वीजा के जाने की छूट है.
Credit: Pixabay
भारत और नेपाल के बीच वीजा की कोई जरूरत नहीं है. आप बिना वीजा और पासपोर्ट के नेपाल जा सकते हैं
Credit: Pixabay
नेपाल के हिमालय, मंदिर और खूबसूरत घाटियां आपको एक अद्भुत एक्सपीरियंस देंगी
Credit: Pixabay
यह खूबसूरत हिमालयी देश भारतीयों को सिर्फ पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड के जरिए एंट्री देता है
Credit: Pixabay
यहां भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री है. अगर आप बजट में घूमना चाहते हैं, तो माफुशी जैसे स्थानीय द्वीपों पर रुकें
Credit: Pixabay
मॉरीशस भी भारतीयों को बिना वीजा के आने देता है. यहां के खूबसूरत सफेद बीच और साफ नीले पानी का नजारा शानदार है
Credit: Pixabay
सेशेल्स में भी भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री है. आप यहां कम बजट में गेस्टहाउस या अपार्टमेंट में रह सकते हैं
Credit: Pixabay
इसके अलावा स्थानीय बसें और बाजार आपको यहां की खूबसूरती देखने में मदद करेंगे
Credit: Pixabay