सस्ते में करें AC का सफर, जानें क्या है 3E कोच की खासियत

04 September 2025

Credit: x.com/@_ShivamBhatt

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए '3E कोच' की शुरुआत की है, जिसका मतलब है 'एसी थ्री-टियर इकोनॉमी'. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो कम बजट में भी एसी का सफर करना चाहते हैं

Credit: x.com/@saaaanjjjuuu

3AC कोच में एक कंपार्टमेंट में 8 बर्थ होती हैं, जबकि 3E कोच में 11 बर्थ होती हैं 

3AC से कैसे अलग है?

Credit: x.com/@TheIndexofIndia

अगर आप ज्यादा जगह चाहते हैं तो 3AC बेहतर है, लेकिन बजट कम है तो 3E अच्छा विकल्प है

Credit: x.com/@TheIndexofIndia

3E कोच का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह AC कोच है, लेकिन इसका किराया 3AC की तुलना में लगभग 10-15 प्रतिशत कम होता है

AC का सफर, वो भी सस्ते में

Credit: Pexels 

 इतना ही नहीं यह स्लीपर कोच में सफर करने वाले लोगों को भी एसी का अनुभव देता है

Credit: Pexels 

3E कोच में आपको चार्जिंग पॉइंट, रीडिंग लाइट और एसी की सुविधा मिलती है

 मिलती हैं ये सुविधाएं

Credit: x.com/@TheIndexofIndia

इसके अलावा कुछ ट्रेनों में इसमें चादर-तकिए की सुविधा भी दी जाती है, लेकिन यह हमेशा उपलब्ध नहीं होती है

Credit: Pexels

3AC की तरह ही 3E कोच में बार-बार सामान बेचने वाले नहीं आते, जिससे सफर में शांति बनी रहती है

खाना-पीना और सफाई

Credit: Pexels

 साथ ही, नए कोच होने के कारण 3E कोच में अक्सर बेहतर सफाई और मेंटेनेंस देखने को मिलता है

Credit: x.com/@TheIndexofIndia