अब सस्ते में कीजिए वैष्णो देवी की यात्रा! IRCTC का स्पेशल पैकेज

25 August 2025

Credit: incredibleindia.gov.in

अब वैष्णो देवी की यात्रा करना और भी आसान हो गया है. IRCTC ने दिल्ली से सीधा स्पेशल टूर पैकेज शुरू किया है, जिसमें ट्रेन सफर, होटल, खाने-पीने से लेकर माता के दरबार तक की पूरी व्यवस्था शामिल है. 

Credit: PTI

IRCTC ने दिल्ली से माता वैष्णो देवी धाम के लिए विशेष टूर पैकेज शुरू किया है

खास पैकेज की शुरुआत

Credit: Pixabay

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8:40 बजे ट्रेन माता वैष्णो देवी के लिए रवाना होगी

कब और कहां से चलेगी ट्रेन

Credit: PTI

यह टूर 3 रात और 4 दिन का होगा,  इसके अलावा यह यात्रा हफ्ते  में रविवार से गुरुवार तक उपलब्ध रहेगी

टिकट का विकल्प

Credit: PTI

यह टूर 3 रात और 4 दिन का होगा,  इसके अलावा यह यात्रा हफ्ते  में रविवार से गुरुवार तक उपलब्ध रहेगी

कितने दिन का पैकेज

Credit: Unsplash

इस यात्रा में 2 रात ट्रेन में और 1 रात कटरा के होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी.

रहने की सुविधा

Credit: Pixabay

इस पैकेज में यात्रियों को ट्रेन में मेन्यू के अनुसार स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो

खाने-पीने की पूरी सुविधा

Credit: Pixabay

सिर्फ माता वैष्णो देवी के दर्शन ही नहीं, बल्कि पैकेज में कंडोली मंदिर, रघुनाथ मंदिर और खूबसूरत बागे बहू गार्डन घुमाने का भी इंतजाम है

घूमने का खास मौका

Credit:PTI

कटरा घूमने के लिए यात्रियों को साझा (शेयरिंग) आधार पर नॉन-एसी वाहन उपलब्ध कराया जाएगा, इस तरह आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के आराम से यात्रा कर सकेंगे

वाहन सुविधा भी शामिल

Credit: PTI

सभी यात्रियों को यात्रा से पहले www.maavaishnodevi.org पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है

रजिस्ट्रेशन जरूरी

Credit: incredibleindia.gov.in

कटरा पहुंचकर यात्रियों को RFID कार्ड लेना होगा, ध्यान रहे कि इस पैकेज में VIP दर्शन शामिल नहीं है.

RFID कार्ड और नियम

Credit: PTI