25 August 2025
Credit: incredibleindia.gov.in
अब वैष्णो देवी की यात्रा करना और भी आसान हो गया है. IRCTC ने दिल्ली से सीधा स्पेशल टूर पैकेज शुरू किया है, जिसमें ट्रेन सफर, होटल, खाने-पीने से लेकर माता के दरबार तक की पूरी व्यवस्था शामिल है.
Credit: PTI
IRCTC ने दिल्ली से माता वैष्णो देवी धाम के लिए विशेष टूर पैकेज शुरू किया है
Credit: Pixabay
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8:40 बजे ट्रेन माता वैष्णो देवी के लिए रवाना होगी
Credit: PTI
यह टूर 3 रात और 4 दिन का होगा, इसके अलावा यह यात्रा हफ्ते में रविवार से गुरुवार तक उपलब्ध रहेगी
Credit: PTI
यह टूर 3 रात और 4 दिन का होगा, इसके अलावा यह यात्रा हफ्ते में रविवार से गुरुवार तक उपलब्ध रहेगी
Credit: Unsplash
इस यात्रा में 2 रात ट्रेन में और 1 रात कटरा के होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी.
Credit: Pixabay
इस पैकेज में यात्रियों को ट्रेन में मेन्यू के अनुसार स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो
Credit: Pixabay
सिर्फ माता वैष्णो देवी के दर्शन ही नहीं, बल्कि पैकेज में कंडोली मंदिर, रघुनाथ मंदिर और खूबसूरत बागे बहू गार्डन घुमाने का भी इंतजाम है
Credit:PTI
कटरा घूमने के लिए यात्रियों को साझा (शेयरिंग) आधार पर नॉन-एसी वाहन उपलब्ध कराया जाएगा, इस तरह आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के आराम से यात्रा कर सकेंगे
Credit: PTI
सभी यात्रियों को यात्रा से पहले www.maavaishnodevi.org पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है
Credit: incredibleindia.gov.in
कटरा पहुंचकर यात्रियों को RFID कार्ड लेना होगा, ध्यान रहे कि इस पैकेज में VIP दर्शन शामिल नहीं है.
Credit: PTI