लखनऊ से करें अंडमान की सैर, IRCTC लाया 7 दिन का टूर पैकेज

29 August 2025

Credit: Pixabay

अगर आप अंडमान की खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है

Credit:Pixabay

दरअसल  IRCTC ने लखनऊ से अंडमान के लिए 6 रात और 7 दिन का हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है

Credit: Unsplash

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक फ्लाइट का सफर मिलेगा, बीच में कोलकाता एयरपोर्ट पर हॉल्ट होगा

टूर की क्या है खासियत? 

Credit: Unsplash

टूर की खास बात यह है कि खाने-पीने और रहने की व्यवस्था तीन सितारा होटलों में की जाएगी

Credit:Pexels 

इसके अलावा सभी यात्रियों को पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील आइलैंड में होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी

Credit: Unsplash

अगर कोई यात्री अकेले इस टूर पर जाना चाहता है तो उसे पूरे पैकेज के लिए 70,300 रुपये खर्च करने होंगे

पैकेज का किराया

Credit: Pixabay

दो लोग साथ में जाते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्चा 56,500 रुपये देना होगा. वहीं, अगर तीन लोग साथ में रहते हैं तो यह खर्च 55,900 प्रति व्यक्ति होगा.

Credit: Pexels 

पैकेज ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बुक होगा

कैसे करें बुकिंग

Credit: Pexels

बुकिंग IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com या लखनऊ ऑफिस से की जा सकती है

Credit: Unsplash