सस्ते में करें गोवा की सैर, IRCTC लाया बजट टूर पैकेज

28 August 2025

Credit: Pexels

IRCTC ने यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज लॉन्च किया है. अगर आप बजट में गोवा घूमने का सपना देख रहे हैं तो यह पैकेज आपके लिए परफेक्ट है.

Credit: Pixabay

यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इसमें गोवा में घूमने-फिरने और ठहरने की सारी व्यवस्था इसमें शामिल है

IRCTC का गोवा  पैकेज

Credit: Pexels

इस पैकेज से 17 सितंबर से यात्रा कर सकते हैं. पैकेज की बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर होगी

कब से शुरू होगी यात्रा?

Credit: Pixabay

पैकेज की यात्रा हैदराबाद से शुरू होगी और यहीं पर खत्म होगी. आने-जाने का फ्लाइट टिकट इसमें शामिल है 

कहां से होगी शुरुआत?

Credit: Pixabay 

अकेले सफर करने पर पैकेज फीस 25,210 रुपये

 कितनी पड़ेगी कीमत?

Credit: Pixabay

दो लोग साथ 19,420 रुपये प्रति व्यक्ति, जबकि तीन लोग साथ 18,860 रुपये प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए 15,490 रुपये देने होंगे

Credit: PTI

फ्लाइट टिकट, 3 दिन का होटल स्टे और 3 दिन का नाश्ता और डिनर शामिल है

 पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

Credit: PTI

इसके अलावा घूमने के लिए एसी कोच की सुविधा भी मिलेगी

Credit: PTI

इस पैकेज में आप कोल्वा, कैंडोलिम, मीरामार, अंजुना और वर्का बीच जैसे मशहूर समुद्र तट देख पाएंगे

गोवा के खूबसूरत बीच

Credit: Pixabay

इसके अलावा गोवा की संस्कृति, हरियाली, और समुद्र किनारे की शांति का देखने को मिलेगी

Credit: Pixabay

पैकेज की बुकिंग आसान है. इसके लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट  www.irctctourism.com पर जाएं

. बुकिंग कैसे करें?

Credit: PTI