कम पैसे में फुल मजा! सस्ते में दुनिया घूमने के 9 आसान तरीके

08 September 2025

Credit: PIxabay

बिना किसी समझौते के जानिए 9 आसान तरीके, जिनसे आप कम खर्च में भी अपने ट्रैवल का पूरा मज़ा ले सकते हैं

Credit: Unsplash

आप महंगे होटलों में रात बिताने के बजाय, सिर्फ़ स्पा या खाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं. इससे आप कम खर्च में भी लग्जरी का अनुभव पा सकते हैं

लग्जरी का अनुभव करें

Credit: Pixabay

ट्रिप के आखिर में एक-दो रात के लिए बजट बढ़ाना सही रहता है, बजाय इसके कि आप शुरुआत में ही ज्यादा खर्च कर दें

महंगे होटल में आखिर में रुकें

Credit: ITG 

कुछ खास रेस्टोरेंट रहने की सुविधा भी देते हैं. आप वहां खाना खाते हुए ठहरने का एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं

रेस्टोरेंट को होटल बनाएं

Credit: Pixabay

पीक सीजन से ठीक पहले या बाद में यात्रा करें. क्योंकि यह समय भीड़ से बचने और सस्ती डील पाने के लिए सबसे अच्छा होता है

यात्रा के समय में लचीले रहें

Credit: Pixabay

ट्रैवल गाइड की मशहूर जगहों से बचें. इसके बजाय स्थानीय लोगों से पूछकर ऐसी जगहें खोजें, जहां प्रामाणिक और स्वादिष्ट खाना मिलता हो

लोकल जगहें खोजें

Credit: Pixabay

यात्रा करने का सबसे अच्छा समय ऑफ-सीजन होता है. इस दौरान कीमतें कम होती हैं और भीड़ भी नहीं होती

 ऑफ-सीजन में जाएं

Credit: Unsplash

ट्रैवल एडवाइजर आपको फ्री अपग्रेड, नाश्ता और एयरपोर्ट ट्रांसफर जैसी कई सुविधाएं दिला सकते हैं

ट्रैवल एडवाइजर की मदद लें

Credit: Pixabay

जितनी जल्दी बुकिंग करेंगे, उतनी ही अच्छी डील मिलने की संभावना ज़्यादा होगी

जल्द बुकिंग करें

Credit: Pixabay

दोस्तों के साथ मिलकर विला या बड़े घर किराए पर लेने से होटल के मुकाबले कम खर्च में शानदार एक्सपीरियंस मिल सकता है

ग्रुप में यात्रा करें

Credit: Pixabay