MP के ये 5 झरने, प्रकृति प्रेमियों के लिए हैं बेस्ट डेस्टिनेशन

26 August 2025

Credit: ITG

मध्य प्रदेश अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है 

Credit: mptourism.com

ये झरने सिर्फ पर्यटन स्थल ही नहीं हैं, बल्कि प्रकृति की गोद में शांति और सुकून पाने का बेहतरीन ठिकाना भी हैं

Credit: ITG

पचमढ़ी की हरियाली और पहाड़ियों के बीच गिरता यह झरना पूरे साल बहता रहता है

बी फॉल्स, पचमढ़ी

Credit: eindiatourism.in

इसके नीचे बना प्राकृतिक तालाब पिकनिक, नहाने और सुकून के पल बिताने के लिए बेहतरीन है

Credit: eindiatourism.in

यह झरना करीब 98 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है

 क्योटी जलप्रपात, रीवा

Credit: ITG

चारों तरफ फैले जंगल और पक्षियों की चहचहाहट इस जगह को और भी खूबसूरत बना देती है

Credit: ITG

इंदौर से थोड़ी ही दूरी पर यह झरना लगभग 300 फीट ऊंचाई से गिरता है

 तिंछा जलप्रपात, इंदौर

Credit: mptourism.com

यहां का शांत माहौल और प्राकृतिक नज़ारा वीकेंड ट्रिप और घूमने के लिए बिल्कुल सही जगह है

Credit: x.com/MPTourism

संगमरमर की घाटियों से गिरता पानी धुंध और शोर पैदा करता है, जो इसे बेहद खास बनाता है

धुआंधार जलप्रपात, जबलपुर

Credit: mptourism.com

नाव से पास जाकर इस झरने को देखना जीवनभर याद रहने वाला अनोखा अनुभव होता है

Credit: theindia.co.in

यह झरना बेसाल्ट और ग्रेनाइट की घाटियों से बहता है, जिसे लोग मिनी ग्रैंड कैन्यन भी कहते हैं

 रानेह जलप्रपात, खजुराहो

Credit: incredibleindia.gov.in

खजुराहो के मंदिरों के साथ यह झरना प्रकृति और इतिहास का अद्भुत संगम दिखाता है

Credit: incredibleindia.gov.in