सितंबर में घूमने का प्लान है? ये हैं 5 सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन

26 August 2025

Credit:Pexels

बारिश के बाद सितंबर का महीना घूमने-फिरने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. क्योंकि इस वक्त पहाड़ों पर हरियाली छा जाती है.

Credit: Pexels

अगर आप भी ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो कुछ ऐसी जगहे हैं जो आपके सफर को यादगार बना सकती हैं.

Credit: Pixabay

सितंबर में यहां का आसमान बिल्कुल साफ हो जाता है, जिससे बर्फीले हिमालय के नज़ारे साफ-साफ दिखाई देते हैं

अल्मोड़ा, उत्तराखंड

Credit: Pixabay

इस महीने यहां भीड़ कम रहती है, इसलिए ट्रैकिंग करने और लोकल मंदिरों और हस्तशिल्प बाजारों को देखने का सही मौका होता है

Credit: Pixabay

बारिश के बाद यहां की पहाड़ियां हरी-भरी हो जाती हैं और झरनों से बहता पानी मन मोह लेता है

लोनावला और खंडाला, महाराष्ट्र

Credit: Pexels

शहर की भागदौड़ से दूर, वीकेंड पर परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है

Credit: Pexels

'पूर्व का स्कॉटलैंड' कहलाने वाला शिलांग, देवदार के जंगलों और झरनों से भरा हुआ बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है

 शिलांग, मेघालय

Credit: Pexels

सितंबर में यहां का मौसम ठंडा और ताज़गी से भरा होता है, जिससे यात्रा और भी आनंददायक हो जाती है

Credit: Pexels

पहाड़ों की रानी शिमला अपनी औपनिवेशिक इमारतों, हरे-भरे जंगलों और रोमांटिक वादियों के लिए मशहूर है

शिमला, हिमाचल प्रदेश

Credit: Pexels

मानसून के बाद यहां हर तरफ हरियाली और ठंडी हवाओं का ऐसा अनुभव मिलता है, जो यात्रियों को बेहद पसंद आता है

Credit: Pexels

पश्चिमी घाट में बसा यह हिल स्टेशन दक्षिण भारत का कश्मीर कहलाता है, इसकी खूबसूरती हरियाली, चाय के बागान, धुंध से ढकी घाटियों और जैव विविधता से झलकती है.

मुन्नार, केरल

Credit: Pexels

सितंबर में यहां ट्रैकिंग, बोटिंग और सैर का मज़ा सबसे अच्छा रहता है.

Credit: Pexels