अमेरिकी एयरलाइंस में मोटे यात्रियों को बुक करानी होगी एक्सट्रा सीट

29 August 2025

Credit: Pixabay

मोटापा आज दुनिया की बड़ी समस्या है, WHO के मुताबिक हर 8वां व्यक्ति मोटापे से ग्रसित है

Credit: Pixabay

इसे देखते हुए अमेरिकी बजट एयरलाइन साउथवेस्ट एयरलाइंस ने मोटे यात्रियों के लिए नई पॉलिसी लागू की है

Credit: Pixabay

इस नियम के मुताबिक प्लस साइज यात्रियों को उड़ान से पहले अपने लिए एक एक्सट्रा सीट बुक करनी होगी.

क्या बदल गया है नियम?

Credit: Pixabay

यह नया नियम 27 जनवरी 2026 से लागू होगा

Credit: Pixabay

अभी तक यात्रियों के पास दो ऑप्शन थे एडवांस में सीट बुक करना या एयरपोर्ट पर मांगना

Credit: Pixabay

एयरलाइन कहती है कि पहले से बुक की गई एक्सट्रा सीट का पैसा बाद में रिफंड हो सकता है, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है

Credit: Pixabay

नई पॉलिसी में रिफंड तभी मिलेगा जब फ्लाइट में एक सीट खाली हो और टिकट एक ही क्लास में बुक किया गया हो

Credit: Pixabaye

रिफंड के लिए यात्री को 90 दिनों के भीतर अप्लाई करना होगा

Credit: Pixabay

इससे पहले एयरलाइन ने मई 2025 में सीट चुनने और मुफ्त सामान ले जाने की सुविधा खत्म कर दी थी

Credit: Pixabay