YouTube Ads से मिलेगी मुक्ति, कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान

04 Oct 2025

Photo: Unsplash

YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च हो गया है. इसकी मदद से आपको अफोर्डेबल प्राइस पर ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा.

नया प्लान हुआ लॉन्च 

Photo: Unsplash

कंपनी ने बताया है कि नए प्लान के तहत यूजर्स को ज्यादातर वीडियो पर ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके लिए कस्टमर्स को कम पैसे खर्च करने होंगे.

खर्च होंगे कम पैसे 

Photo: Unsplash

ब्रांड का फ्लैगशिप प्लान 1490 रुपये में आता है. ये कीमत स्पेशल ऑफर के तहत स्टूडेंट्स के लिए है. नए प्लान में YouTube Music का एक्सेस नहीं मिलेगा. 

सबसे महंगा प्लान कितने का है

Photo: Unsplash

पहले ये प्लान सिर्फ अमेरिकी बाजार में उपलब्ध था. अब कंपनी ने इसका विस्तार करते हुए भारत में भी इसे लॉन्च कर दिया है. 

अमेरिका में पहले हुआ था लॉन्च

Photo: Unsplash

एक ब्लॉगपोस्ट में कंपनी ने बताया कि YouTube Premium Lite अब भारत में उपलब्ध है. ये कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है. 

सबसे सस्ता प्लान हुआ लॉन्च 

Photo: Unsplash

YouTube Premium Lite के लिए कंज्यूमर्स को 89 रुपये प्रति माह देने होंगे. ये कीमत स्टूडेंट्स के लिए मिलने वाले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बराबर ही है. 

कितने पैसे करने होंगे खर्च? 

Photo: Unsplash

कंपनी का कहना है कि YouTube Premium Lite के तहत प्लेटफॉर्म के ज्यादातर वीडियोज पर ऐड नजर नहीं आएगा.

इस बात का रखें ध्यान 

Photo: Unsplash

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने ये साफ नहीं किया है कि ज्यादा वीडियो से कंपनी का क्या मतलब है. इसमें आपको बैकग्राउंड वीडियो प्ले करने की सुविधा मिलेगी. 

कंपनी ने नहीं किया है साफ 

Photo: Unsplash

आप वीडियोज को डाउनलोड भी कर पाएंगे. हालांकि, इस प्लान में आपको YouTube Music का एक्सेस नहीं मिलेगा. ये प्लान सभी डिवाइसेस पर काम करेगा. 

नहीं मिलेगा YouTube Music

Photo: Unsplash