17 July 2025
Credit: Unsplash
YouTube ने नया फीचर जारी किया है, जो छोटे क्रिएटर्स की ग्रोथ में मदद करेगा. प्लेटफॉर्म ने ब्लॉगपोस्ट जारी कर Hype फीचर की जानकारी दी है.
Credit: Unsplash
ये फीचर 500 से 5 लाख सब्सक्राइबर्स तक के लिए है, जिसके वीडियोज को व्यूजअर्स Hype कर सकते हैं. ये फीचर फ्री में यूजर्स को मिलेगा.
Credit: Unsplash
अगर किसी चैनल पर 500 से 5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, तो YouTube Hype फीचर का इस्तेमाल आप उसके वीडियो के लिए कर सकेंगे.
Credit: Unsplash
व्यूअर्स किसी वीडियो को हाइप कर सकेंगे, जो दूसरे व्यूअर्स तक पहुंचेगा. क्रिएटर्स के पब्लिश किए वीडियो को 7 दिनों के अंदर ही हाइप किया जा सकता है.
Credit: Unsplash
व्यूअर्स हफ्ते में तीन बार वीडियो को बिना किसी चार्ज के Hype कर सकेंगे. जब किसी वीडियो को हाइप किया जाता है, तो उसे पॉइंट्स मिलते हैं.
Credit: Unsplash
कोई वीडियो कितने पॉइंट पाता है, वो लीडरशिप में उतना ही ऊपर पहुंचता है. आपको 100 हाइप वीडियो का लीडरबोर्ड भी दिखेगा.
Credit: Unsplash
जिस वीडियो को जितने लोग पसंद करेंगे, वो लीडरबोर्ड में उतना ही ऊपर जाएगा. इस फीचर्स को क्रिएटर्स नहीं बल्कि उनके व्यूअर्स इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
इसके लिए आप जैसे ही किसी वीडियो को लाइक करते हैं, तो आपको Hype का विकल्प मिलता है. उस पर क्लिक करके आप Hype लीडरबोर्ड देख सकते हैं.
Credit: Unsplash
जैसे ही कोई व्यूअर क्रिएटर के वीडियो को Hype करता है, तो सब्सक्राइबर्स के आधार पर बोनस पॉइंट ऑटोमेटिक अप्लाई हो जाता है.
Credit: Unsplash