YouTube लाया नया फीचर, वीडियोज को कर पाएंगे Hype 

17 July 2025

Credit: Unsplash

YouTube ने नया फीचर जारी किया है, जो छोटे क्रिएटर्स की ग्रोथ में मदद करेगा. प्लेटफॉर्म ने ब्लॉगपोस्ट जारी कर Hype फीचर की जानकारी दी है.

नया फीचर किया जारी 

Credit: Unsplash

ये फीचर 500 से 5 लाख सब्सक्राइबर्स तक के लिए है, जिसके वीडियोज को व्यूजअर्स Hype कर सकते हैं. ये फीचर फ्री में यूजर्स को मिलेगा. 

फ्री मिलेगा फीचर 

Credit: Unsplash

अगर किसी चैनल पर 500 से 5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, तो YouTube Hype फीचर का इस्तेमाल आप उसके वीडियो के लिए कर सकेंगे. 

बहुत आसान है यूज करना 

Credit: Unsplash

व्यूअर्स किसी वीडियो को हाइप कर सकेंगे, जो दूसरे व्यूअर्स तक पहुंचेगा. क्रिएटर्स के पब्लिश किए वीडियो को 7 दिनों के अंदर ही हाइप किया जा सकता है.

वीडियो को कर पाएंगे Hype

Credit: Unsplash

व्यूअर्स हफ्ते में तीन बार वीडियो को बिना किसी चार्ज के Hype कर सकेंगे. जब किसी वीडियो को हाइप किया जाता है, तो उसे पॉइंट्स मिलते हैं. 

उस वीडियो में मिलेंगे पॉइंट्स 

Credit: Unsplash

कोई वीडियो कितने पॉइंट पाता है, वो लीडरशिप में उतना ही ऊपर पहुंचता है. आपको 100 हाइप वीडियो का लीडरबोर्ड भी दिखेगा.

लीडरबोर्ड पर दिखेंगे वीडियो 

Credit: Unsplash

जिस वीडियो को जितने लोग पसंद करेंगे, वो लीडरबोर्ड में उतना ही ऊपर जाएगा. इस फीचर्स को क्रिएटर्स नहीं बल्कि उनके व्यूअर्स इस्तेमाल कर सकते हैं.

कौन कर पाएंगे इस्तेमाल? 

Credit: Unsplash

इसके लिए आप जैसे ही किसी वीडियो को लाइक करते हैं, तो आपको Hype का विकल्प मिलता है. उस पर क्लिक करके आप Hype लीडरबोर्ड देख सकते हैं.

कैसे कर पाएंगे Hype 

Credit: Unsplash

जैसे ही कोई व्यूअर क्रिएटर के वीडियो को Hype करता है, तो सब्सक्राइबर्स के आधार पर बोनस पॉइंट ऑटोमेटिक अप्लाई हो जाता है.

मिलेंगे बोनस पॉइंट

Credit: Unsplash