Xiaomi Smart TV पर बंपर ऑफर, 10 हजार रुपये तक हुए सस्ते

18 Sep 2025

Photo: AI Generated

Xiaomi ने दिवाली का तोहफा देते हुए अपने स्मार्ट टीवी पर मिल रहे ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप बड़ी बचत कर सकते हैं.

दिवाली ऑफर का ऐलान 

Photo: AI Generated

शाओमी ने दिवाली ऑफर्स का ऐलान किया है. ये ऑफर्स ऐसे वक्त पर आए हैं, जब GST रेट में हुए बदलाव की वजह से टीवी पहले ही सस्ते हो चुके हैं.

सस्ते हुए हैं स्मार्ट टीवी 

Photo: AI Generated

इसका फायदा उठाकर आप ब्रांड के कई स्मार्ट टीवी को हजारों रुपये कम कीमत पर खरीद पाएंगे. ये कटौती ब्रांड के विभिन्न मॉडल्स पर हुई है. 

हजारों रुपये की होगी बचत 

Photo: AI Generated

Xiaomi QLED TV X Pro सीरीज की कीमतें 10 हजार रुपये तक कम हुई हैं. 65-inch मॉडल पर 5000 रुपये का GST कट और 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 

10 हजार रुपये हुआ सस्ता 

Photo: Unsplash

ये डिस्काउंट दिवाली ऑफर के तहत मिलेगा. ये बैंक ऑफर के रूप में होगा. दोनों का फायदा उठाकर आप 10 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. 

बैंक ऑफर भी मिलेगा 

Photo: AI Generated

वहीं सीरीज के 55-inch मॉडल पर 6500 रुपये और 43-inch मॉडल पर 5000 रुपये की बचत होगी. इसमें दोनों ऑफर शामिल होंगे.

कितनी होगी बचत? 

Photo: AI Generated

Xiaomi 4K TV पर भी ऑफर्स मिलेंगे. इस सीरीज के 55-inch, 50-inch, 43-inch के मॉडल पर क्रमशः 6000 रुपये, 4500 रुपये और 6 हजार रुपये की बचत होगी.

ये मॉडल्स भी हुए सस्ते 

Photo: AI Generated

वहीं Xiaomi QLED TV A Pro टीवी पर भी ऑफर है. 32-inch के इस स्मार्ट टीवी पर 1500 रुपये का डिस्काउंट और 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. 

छोटे टीवी भी हुए हैं सस्ते 

Photo: AI Generated

Xiaomi की दिवाली सेल की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है. इस सेल का फायदा उठाकर आप ब्रांड के स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीद सकते हैं.

22 सितंबर से होगी सेल 

Photo: Xiaomi