24 Jan 2026
Photo: Reuters.com
Xiaomi के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर रिपब्लिक डे सेल जारी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, TWS, टैबलेट, टीवी और स्मार्टवॉच तक पर डील्स मिल रही हैं.
Photo: Xiaomi
Xiaomi रिपब्लिक डे सेल के दौरान मैक्सिमम 75 परसेंट तक की छूट मिलेगी. इसकी जानकारी भी सेल पेज पर लिस्ट है.
Photo: Unsplash.com
Xiaomi Republic Day Sale के दौरान लेटेस्ट लॉन्च Redmi Note 15 5G पर डिस्काउंट मिल रहा है. 22,999 रुपये वाले हैंडसेट पर 3 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है.
Photo:ITG
लेटेस्ट लॉन्च Redmi Pad 2 Pro की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है और सेल के दौरान इस पर 2 हजार रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है.
Photo: Xiaomi
Xiaomi सेल के दौरान स्मार्ट टीवी पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. Xiaomi Smart TV F 32 को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Photo: Xiaomi
Xiaomi सेल के दौरान 43 Inch 4K LED टीवी को 23,999 रुपये में खरीाद जा सकेगा. इस,को आसानी EMI ऑप्शन में भी खरीदा जा सकेगा.
Photo: Xiaomi
Xiaomi Sale के दौरान स्मार्टवॉच पर भी डिस्काउंट हासिल किया जा सकेगा. सेल के दौरान Redmi Watch Move को 1999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Photo: Xiaomi
शाओमी सेल के दौरान Redmi Watch 5 Lite को 3499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह प्रीमियम फील देता है.
Photo: Xiaomi
शाओमी सेल के दौरान TWS को भी सस्ते दाम में खरीदा जा सकेगा. इस सेल के दौरान पावर बैंक को भी सस्ते दाम में खरीदा जा सकेगा.
Photo: Xiaomi