आ गया डांसर रोबोट, बताया- दुनिया का सबसे पावरफुल Robot, देखें वीडियो

26 Nov 2025

Photo: X/@PHYBOT_Tech

मार्केट में इंसानों के जैसे दिखने वाले कई रोबोट आ चुके हैं. ये रोबोट ना सिर्फ घर के काम कर सकेंगे, बल्कि फैक्टरी में काम संभाल पाएंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि माइकल जैक्शन की तरह डांसर रोबोट भी तैयार हो चुका है. 

Photo: X/@PHYBOT_Tech

देखें वीडियो... ये वीडियो Elon Musk के X प्लेटफॉर्म पर @PHYBOT_Tech अताउंट ने पोस्ट किया है. 

Photo: X/@PHYBOT_Tech

दरअसल, चाइनीज रोबोटिक्स कंपनी PHYBOT ने एक फुल साइज ह्यूमनॉइड रोबोट अनवील किया है. इस रोबोट ने कमाल का डांस दिखाया और ये वीडियो कुछ समय के अंदर वायरल हो गया.

Photo: X/@PHYBOT_Tech

ह्यूमनॉइड रोबोट का एक 39 सेकेंड का एक वीडियो Twitter पर पोस्ट किया है. वीडियो में M1 रोबोट को दिखाया, जिसने स्टैंडिंग बैकफ्लिप करके दिखाया. 

Photo: X/@PHYBOT_Tech

कंपनी ने दावा किया है कि इंसानों के जैसे दिखने वाला यह पहला फुल साइज इलेक्ट्रिक ह्यूमनॉइड रोबोट है. इस रोबोट ने इंसानों की तरह बैक फ्लिप डांस मूव करके दिखाया है. 

Photo: X/@PHYBOT_Tech

 PHYBOT ने अपने M1 रोबोट को मुश्किल रास्तों पर चलने के लिए तैयार किया है. इसकी हाइट  5.8 फीट है और इसका वजन 60 किलोग्राम है.

Photo: X/@PHYBOT_Tech

M1 रोबोट के अंदर दो 9Ah की बैटरी दी गई हैं, जिनको स्वैप किया जा सकता है. यह बैटरी रोबोट को 2 घंटे से ज्यादा का रन टाइम देती हैं.

Photo: X/@PHYBOT_Tech

M1 रोबोट के अंदर ढेरों सेंसर दिए हैं, जो उसे आसपास की कंडिशन और ऑब्जेक्ट को समझने में मदद करते हैं. इसमें  3D LiDAR, RGB कैमरा और मैपिंग के लिए IMU का यूज किया है. 

Photo: X/@PHYBOT_Tech

कंपनी का दावा है कि यह रोबोट असल जिंदगी में कई काम कर सकेगा. यह सिर्फ डेमो नहीं है. यह रोबोट 10 किलोग्राम वजन, 20 किलोग्राम वजन और इसका बैक पैक सिस्टम 50 किलोग्राम वजन उठाकर चल सकता है.

Photo: X/@PHYBOT_Tech

अलग-अलग कमाल के टास्क दिखाकर कई कंपनियां खुद की मार्केटिंग प्रमोशन कर रही हैं. कहीं कोई रोबोट फुटबॉल खेल रहा है, कोई ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर दौड़कर दिखा रहा है. 

Photo: X/@PHYBOT_Tech