इस फोन की कीमत में आ जाएगा दुबई का आधा क्रिकेट स्टेडियम!

14 Sep 2025

Photo: AI Generated

एशिया कप 2025 के तहत आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला है. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. आप जानते हैं कि एक ऐसा भी फोन है, जिसकी कीमत में दुबई का स्टेडियम आधा खरीदा जा सकेगा. 

भारत-पाक मैच

Photo: AI Generated

फाल्कॉन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड को दुनिया का सबसे महंगा फोन बताया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 48.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में करीब 428 करोड़ रुपये है.

दुनिया का सबसे महंगा फोन!

Photo: AI Generated

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की अनुमानित लागत AED 3 बिलियन बताई थी, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं तो यह करीब 841 करोड़ रुपये होती है. ऐसे में 428 करोड़ रुपये इस स्टेडियम की आधी कीमत है. 

दुबई स्टेडियम की कीमत 

Photo: AI Generated

फाल्कॉन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड को साल 2021 में रिलीज किया था. इस हैंडसेट को न्यूयॉर्क बेस्ड कंपनी Falcon ने तैयार किया था. ये कंपनी कई हाई क्वालिटी प्रोडक्ट को तैयार करती है. 

आईफोन 6 पिंक डायमंड 

Photo: AI Generated

Falcon के कुछ खास कस्टमर्स हैं. इनमें राष्ट्राध्यक्ष, कई जाने-माने सेलिब्रिटी, म्यूजिशियन और रॉयल फैमिली के मेंबर्स हैं. 

ये हैं कस्टमर्स? 

Photo: AI Generated

Falcon ऐसे डिवाइस को तैयार करता है, जिनको 24 कैरेट गोल्ड और डायमंड से कवर किया जाता है. ऐसे में ये हीरे और गोल्ड उन्हें दूसरे फोन से अलग बनाते हैं.

गोल्ड और डायमंड से तैयार 

Photo: AI Generated

Falcon सबसे पहले किसी भी प्रोडक्ट को सोने-चांदी और डायमंड से जड़ने से पहले उसके मैन्युफैक्टरर के साथ पार्टनरशिप करती है. 

मोबाइल कंपनियों से पार्टनरशिप 

Photo: AI Generated

Falcon ने iPhone 6 को कस्टमाइज कराने के बाद Apple का लोगो  लगाए रखा है. कंपनी ने लोगो के नीचे एक बड़ा पिंक डायमंड लगाया है. डायमंड का साइज कस्टमाइजेशन पर निर्भर करता है. 

Apple का लोगो मौजूद 

Photo: AI Generated

Falcon ने iPhone 6 और iPhone 6 Plus मॉडल्स को कस्टमाइज किया है. साथ ही इन हैंडसेट को दुनिया के किसी नेटवर्क के साथ यूज किया जा सकेगा. 

iPhone 6 Plus वेरिएंट 

Photo: AI Generated

Falcon की तरफ से अपने कस्टमर्स की पसंद का ध्यान रखते हुए प्लेटेनियम और गोल्ड का चुनाव कर सकते हैं. यहां 18 कैरेट से लेकर 24 कैरेट गोल्ड तक के ऑप्शन मिलते हैं. नोटः सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं. 

यूजर्स को मिलते हैं ऑप्शन 

Photo: AI Generated