03 Oct 2025
Photo: Unsplash
14 अक्टूबर वो तारीख है, जिसके बाद दुनिया भर के करोड़ों कंप्यूटर्स को मिलने वाला सपोर्ट खत्म हो जाएगा. इस दिन से Windows 10 का सपोर्ट खत्म हो रहा है.
Photo: Unsplash
इस तारीख के बाद कंपनी आधिकारिक रूप से Windows 10 पर काम करने वाले डिवाइसेस को सिक्योरिटी पैच, टेक्निकल फिक्स या नए फीचर्स नहीं देगी.
Photo: Unsplash
इसका असर दुनिया भर के करोड़ों कंप्यूटर्स पर पड़ेगा. हालांकि, कंपनी एक साल का सपोर्ट एक्सटेंशन दे रही है, लेकिन उसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे.
Photo: Unsplash
यानी Windows 10 का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को Windows 11 पर अपग्रेड करना ही होगा. सिस्टम को अपग्रेड करने में भी एक चुनौती है.
Photo: Unsplash
चुनौती हार्डवेयर जरूरतों की है. दरअसल, सभी Windows 10 सिस्टम को Windows 11 पर अपग्रेड नहीं किया जा सकता है.
Photo: Unsplash
इसकी वजह पर्याप्त हार्डवेयर का ना होना है. ऐसे यूजर्स विंडोज के अतिरिक्त दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Linux या Chrome OS को चुन सकते हैं.
Photo: Unsplash
इस बात का ध्यान रखें कि सपोर्ट खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि कंप्यूटर काम नहीं करेगा. ये उसके बाद भी काम करता रहेगा.
Photo: Unsplash
मगर तमाम नए फीचर्स का सपोर्ट कंज्यूमर्स को नहीं मिलेगा. इसके अलावा सिक्योरिटी अपडेट नहीं होने की वजह ऐसे सिस्टम हैकर्स के लिए आसान टार्गेट होंगे.
Photo: Unsplash
Windows 10 को कंपनी ने 2015 में लॉन्च किया था. अब इसकी लाइफ साइकिल पूरी हो गई है और नए फीचर्स के लिए कंज्यूमर्स को लेटेस्ट विंडोज पर अपग्रेड करना होगा.
Photo: Unsplash