सिर्फ चार दिन! फिर खतरे में पड़ जाएंगे करोड़ों Windows कंप्यूटर

10 Oct 2025

Photo: Unsplash

Windows 10 यूजर्स के लिए 14 अक्टूबर की तारीख बड़ी है. इस दिन के बाद से माइक्रोसॉफ्ट Windows 10 यूजर्स का सपोर्ट बंद कर रहा है. 

14 तारीख से होगा खत्म 

Photo: Unsplash

इसका मतलब है कि विंडोज 10 यूजर्स को अब सिक्योरिटी और नए फीचर्स का अपग्रेड और अपडेट नहीं मिलेगा.

नहीं मिलेगा सपोर्ट 

Photo: Unsplash

यानी हैकर्स आसानी से आपके सिस्टम को निशाना बना सकते हैं. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सटेंटेड सपोर्ट जारी किया है.

हैकर्स बना सकते हैं निशाना 

Photo: Unsplash

इस सपोर्ट के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. ये अपग्रेड एक साल के लिए मिलेगा. वहीं एलिजिबल यूजर्स Windows 11 पर अपग्रेड कर सकते हैं. 

मिलेगा पेड अपडेट 

Photo: Unsplash

हालांकि, विंडोज 11 पर अपग्रेड करने में भी एक चुनौती है. चुनौती हार्डवेयर को लेकर है, जिसकी कमी बहुत से सिस्टम में देखने को मिलेगी. 

हार्डवेयर की है चुनौती 

Photo: Unsplash

बड़ी संख्या ऐसे यूजर्स की होगी, जो विंडोज 11 पर अपग्रेड नहीं कर पाएंगे. इस तरह के यूजर्स को क्रोम OS या Linux का सहारा लेना होगा. 

क्या कर सकते हैं 

Photo: Unsplash

विंडोज 10 पर अपग्रेड नहीं मिलने का मतलब ये नहीं है कि आप इन सिस्टम को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आप इसे यूज करते रह सकते हैं. 

यूज कर सकेंगे सिस्टम 

Photo: Unsplash

Windows 10 यूजर्स को सिक्योरिटी अपग्रेड और नए फीचर्स का सपोर्ट नहीं मिलेगा. ऐसे में हैकर्स आपके सिस्टम को टार्गेट कर सकते हैं. 

सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलेंगे 

Photo: Unsplash

चूंकि आपके पास लेटेस्ट सिक्योरिटी नहीं होगी, तो आपका सिस्टम अपनी सुरक्षा नहीं कर पाएगा. इस स्थिति में आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं.

हैकिंग का हो जाएंगे शिकार 

Photo: Unsplash