फोन में दिखने लगें ये साइन, तो खरीद लेना चाहिए नया

01 Nov 2025

Photo: Unsplash

आपको एक नया स्मार्टफोन कब खरीदना चाहिए. सेल आने पर या फिर किसी और मौके पर. इसका जवाब आपका फोन खुद देगा. 

Photo: Unsplash

कब खरीदना चाहिए नया फोन? 

दरअसल, कई लोग या तो हर साल नया मॉडल लॉन्च होने पर फोन खरीदते हैं. या फिर सेल के आते ही सस्ते में मिल रहे फोन को खरीद लेते हैं. 

Photo: Unsplash

इसकी वजह से बहुत सारा ई-कचरा इकट्ठा हो जाता है. हालांकि, आपका फोन खुद आपको कुछ संकेत देता है कि आपको कब नया फोन खरीदना चाहिए. 

Photo: Unsplash

अगर आपके फोन की बैटरी नहीं चल रही है. यानी आपको दिन में कई बार फोन चार्ज करना पड़ता है और आपका फोन भी पुराना हो चुका है. 

Photo: Unsplash

ऐसे में आपको नया फोन खरीद लेना चाहिए. इसके अलावा फोन को अपडेट्स ना मिलना भी एक बड़ा साइन है, उसे बदले का. 

Photo: Unsplash

क्योंकि अपडेट्स बंद होने के बाद फोन रिस्क जोन में होता है. साथ ही आपके फोन में कई महत्वपूर्ण फीचर्स भी मिलना बंद हो जाएंगे. 

Photo: Unsplash

अगर आप खुद फोन नहीं बदलेंगे, तो समय के साथ फोन पर कई सर्विसेस काम करना बंद कर देंगी. इसके अलावा कैमरा खराब होना भी एक साइन है.

Photo: Unsplash

कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस एक स्मार्टफोन में ये पॉइंट्स ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसमें दिक्कत से आपका एक्सपीरिंयस खराब होगा.

Photo: Unsplash

अगर आपके फोन में इन फीचर्स के साथ दिक्कत हैं, तो आपको नया फोन खरीदना लेना चाहिए. इससे आपको फोन यूजिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा.

Photo: Unsplash