WhatsApp Status में होगा बदलाव, कंपनी ला रही बड़ा अपडेट 

27 Sep 2025

Photo: Unsplash

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर को एंड्रॉयड ऐप पर स्पॉट किया गया है. ये फीचर यूजर्स को अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर ज्यादा कंट्रोल देगा.

मिलेगा ज्यादा कंट्रोल 

Photo: Unsplash

मेटा अपने इस प्लेटफॉर्म पर खास फीचर जोड़ने वाला है, जो ओरिजनल ऑथर को अपना स्टेटस मैसेज करने का ऑप्शन देगा. 

जुड़ेगा नया ऑप्शन 

Photo: Unsplash

यानी स्टेटस लगाने वाला ये तय कर पाएगा कि कौन उसके स्टेटस को रिशेयर कर सकता है. जैसे ही किसी का स्टेटस रिशेयर होगा ओरिजनल ऑथर की जानकारी उस पर नजर नहीं आएगी. 

कौन-कर पाएगा रिशेयर 

Photo: Unsplash

WABetaInfo ने इस फीचर को WhatsApp Beta के एंड्रॉयड वर्जन 2.25.27.5 पर स्पॉट किया है. संभव है कि मेटा इस फीचर को आने वाले दिनों में रिलीज करेगा. 

बीटा वर्जन में हुआ स्पॉट 

Photo: Unsplash

इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसके मुताबिक यूजर्स को स्टेटस शेयर अलाउ करने का विकल्प मिलेगा.

सामने आईं डिटेल्स 

Photo: Unsplash

Allow Sharing ऑप्शन पर टैप करके आप वॉट्सऐप स्टेटस शेयरिंग का विकल्प दे सकते हैं. ये ऑप्शन एंड्रॉयड बीटा वर्जन में मिल रहा है. 

शेयरिंग का विकल्प मिलेगा 

Photo: Unsplash

हालांकि, ये फीचर बाय-डिफॉल्ट ऑफ रहेगा. यानी आपको इसे मैन्युअली ऑन करना होगा, तभी आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे. 

ऑफ रहेगा ये फीचर 

Photo: Unsplash

इस फीचर की मदद से यूजर्स को अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. वो तय कर पाएंगे कि उनका स्टेटस कौन रिशेयर कर सकता है. 

ज्यादा कंट्रोल मिलेगा 

Photo: Unsplash

रिपोर्ट्स की मानें, तो इसके लिए यूजर्स को व्यूइंग ऑप्शन की लिमिट तय करनी होगी. यानी जिसे आपका स्टेटस दिखेगा वहीं इसे रिशेयर कर पाएगा.

तय करनी होगी लिमिट 

Photo: Unsplash