14 Sep 2025
Photo: Getty Images
WhatsApp का एक नया फीचर आ गया है, जिसकी मदद से ग्रुप चैटिंग में यूजर्स को नया फीचर मिलेगा. इसका नाम थ्रेडेड मैसेज रिप्लाइस है.
Photo: Getty Images
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने इस लेटेस्ट फीचर की जानकारी दी है. यह ग्रुप चैट में स्ट्रक्चर मैसेज दिखाएगा.
Photo: Getty Images
Wabetainfo ने एक स्क्रीनशॉट्स शेयर करके बताया है कि ये फीचर कैसे काम करेगा. दरअसल, ग्रुप चैटिंग पर कई बार बहुत से मैसेज आ जाते हैं, जिसमें जरूरी मैसेज छूट जाते हैं.
Photo: Wabetainfo.com
अगर किसी ने या ऑफिस के WhatsApp ग्रुप में बॉस ने आपके मैसेज का जवाब दिया है तो उसके बाद एक रिप्लाई व्यू ओपेन हो जाएगा. इसमें आप सभी मैसेज को सिलसिलेवार तरीके से देख सकेंगे.
Photo: Wabetainfo.com
WhatsApp के ग्रुप चैटिंग के दौरान कई बार बहुत से लोग एक साथ मैसेज करने लगते हैं. ऐसे में आपके लिए आया कोई जरूरी मैसेज छूट जाता है.
Photo: Wabetainfo.com
कंपनी ने Threaded Message Replies तैयार किया है. अभी इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है और इसे कुछ लोगों के लिए जारी भी किया है.
Photo: Getty Images
Wabetainfo के स्क्रीनशॉट्स से पता चलता है कि ग्रुप में आपका मैसेज का कोई रिप्लाई देता है, तो उसमें रिप्लाई की संख्या नजर आएगी, उसपर क्लिक करके थ्रेड्स को ओपेन कर सकेंगे.
Photo: Getty Images
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट ने बताया है कि ये फीचर Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध होगा.
Photo: Getty Images
WhatsApp के Threaded Message Replies के तहत यूजर्स के बीच में कंफ्यूजन खत्म होगी. आने वाले दिनों में इसका स्टेबल वर्जन जारी होगा.
Photo: Getty Images