WhatsApp पर करते हैं ये काम, तो कभी-भी बैन हो जाएगा अकाउंट

26 Nov 2025

Photo: Unsplash

WhatsApp दुनिया भर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म का भारत में बड़ी संख्या में लोग रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते हैं. 

पॉपुलर है ये प्लेटफॉर्म 

Photo: Unsplash

इस प्लेटफॉर्म पर हुई कुछ गलतियों की वजह ले आपका अकाउंट परमानेंट बैन हो सकता है. संभव है कि आपको इसकी वॉर्निंग भी ना मिले. 

Photo: Unsplash

वॉट्सऐप की मानें तो ऐसी कोई भी एक्टिविटी, जो यूजर्स सेफ्टी के लिए खतरा हो और टर्म्स ऑफ सर्विस का उल्लंघन करें, उससे अकाउंट बैन हो सकता है. 

Photo: Unsplash

अगर आप वॉट्सऐप का कोई अनाधिकारिक वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है.

Photo: Unsplash

GB WhatsApp, Yo WhatsApp या WhatsApp Plus ऐसे वर्जन जो एक्स्ट्रा फीचर देते हैं, लेकिन ये आधिकारिक वर्जन नहीं है. 

Photo: Unsplash

बड़ी संख्या में लोगों को मैसेज भेजने पर भी अकाउंट बैन हो सकता है. अगर ये मैसेज ऐसे लोगों को भेजे गए हैं, जिनके पास आपका नंबर सेव नहीं है.

Photo: Unsplash

साथ ही एक मैसेज मल्टीपल फॉर्व्ड करने या अनजान लोगों को किसी ग्रुप में जोड़ने पर भी वॉट्सऐप आपको स्पैम मानकर आपका अकाउंट बैन कर सकता है. 

Photo: Unsplash

वॉट्सऐप ऐसे अकाउंट को परमानेंट बैन कर सकता है, जो अभद्र मैसेज भेजें, ब्लैकमेल, हेट स्पीच को बढ़ावा देते हैं. 

Photo: Unsplash

इनके अलावा अगर वॉट्सऐप से कोई वॉर्निंग मिली है और आप उसे इग्नोर करके वापस गलती दोहराते हैं, तो भी अकाउंट बैन हो सकता है.

Photo: Unsplash