WhatsApp का नया फीचर, अब टूटी-फूटी इंग्लिश भी होगी शानदार

2 Sep 2025

Credit: Unsplash

वॉट्सऐप दुनिया भर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर कई खास फीचर्स मिलते हैं और कंपनी वक्त के साथ नए फीचर्स जोड़ती रहती है.

प्लेटफॉर्म पर आया नया फीचर

Credit: Unsplash

ऐसा ही फीचर इस हफ्ते जुड़ा है. कंपनी ने बुधवार को राइटिंग हेल्प फीचर जोड़ा है, जो AI बेस्ड है. ये फीचर आपको लिखने में मदद करेगा. 

लिखने में करेगा मदद 

Credit: Unsplash

कई बार ऐसा होता है कि आप कोई मैसेज लिख रहे हैं, लेकिन आपको उसका प्रभावी तरीका समझ नहीं आ रहा है. 

कैसे करेगा हेल्प?

Credit: Unsplash

ये फीचर ऐसे ही वक्त पर काम आएगा. आसान भाषा में कहें, तो वॉट्सऐप का ये फीचर आपको बेहतर तरीके से मैसेज लिखने में मदद करेगा. 

बेहतर तरीके से लिख पाएंगे मैसेज

Credit: Unsplash

वैसे तो आप इस तरह का काम Meta AI की मदद से भी कर सकते थे, लेकिन आपको ये फीचर चैट में ही मिलेगी.

AI भी करता है ऐसा 

Credit: Unsplash

इसके लिए आपको चैट छोड़कर किसी दूसरी विंडो में नहीं जाना होगा. वॉट्सऐप के इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. 

नहीं करनी होगी मेहनत 

Credit: Unsplash

सबसे पहले आपको किसी चैट में जाना होगा. आप ग्रुप या इंडीविजुअल चैट किसी को भी चुन सकते हैं. इसके बाद आपको अपना मैसेज लिखना होगा. 

बहुत आसान है यूज करना 

Credit: Unsplash

अब आपको Pencil के आइकॉन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने मैसेज के कई विकल्प दिखेंगे, जो उसका अलग-अलग वर्जन होंगे.

इस आइकॉन पर करें क्लिक

Credit: Unsplash

आप अपनी पसंद का मैसेज चुन सकते हैं. ये फीचर अभी अमेरिका में लाइव हुआ है और फिलहाल इंग्लिश में ही उपलब्ध है. कंपनी इसका विस्तार धीरे-धीरे कर रही है.

किन लोगों को मिल रहा फीचर

Credit: Unsplash