22 Nov 2025
Photo: Unsplash
WhatsApp ने अपने एक पुराने फीचर को अपग्रेड कर दिया है. अपडेट के बाद भी ये फीचर पहले की तरह ही काम करेगा, लेकिन एक ट्विक के साथ आएगा.
Photo: Unsplash
WhatsApp About फीचर को कंपनी ने अपग्रेड कर दिया है. एक वक्त पर ये फीचर बहुत ज्यादा पॉपुलर था, लेकिन स्टेटस के आने के बाद इसका महत्व कम हो गया.
Photo: Unsplash
शायद अब लोगों को याद भी नहीं होगा कि वॉट्सऐप का ऐसा कोई फीचर मौजूद है. वॉट्सऐप ने इस फीचर को नए अंदाज में पेश कर दिया है.
Photo: Unsplash
अब वॉट्सऐप अबाउट को आप एक दिन तक के लिए सेट कर सकते हैं. आप जो भी लिखेंगे वो आपकी प्रोफाइल पर दूसरों को नजर आएगा.
Photo: Unsplash
ये अबाउट इंडीविजुअल चैट्स, प्रोफाइल व्यू और क्विक रिप्लाई में ऑप्शन की तरह नजर आएगा. ये फीचर अब इंस्टाग्राम नोट्स की तरह दिखेगा.
Photo: Unsplash
अबाउट स्टेटस को आप सभी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं या फिर विजिबिलिटी को लिमिट कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Set About पर क्लिक करना होगा.
Photo: Unsplash
वॉट्सऐप पर आपको कुछ प्रीसेट ऑप्शन मिलेंगे. आप चाहें, तो अपनी पसंद की कोई लाइन भी यहां लिख सकते हैं.
Photo: Unsplash
इसके नीचे ही आपको ड्यूरेशन और विजिबिलिटी तय करने का विकल्प मिलेगा. यहां से आप तय कर पाएंगे किस-किस को और कितनी देर ये स्टेटस दिखेगा.
Photo: Unsplash