फोन में चला जाए पानी या रंग, तो आपको क्या करना चाहिए?

13 Mar 2025

Credit: AI Image

रंगों का त्योहार होली इस शुक्रवार यानी 14 मार्च को है. ऐसे में कई बार लोगों का स्मार्टफोन पानी में गिर जाता है या भीग जाता है.

भीग जाता है फोन 

Credit: AI Image

ऐसी स्थिति में लोग जल्दबाजी दिखाते हैं, जिसकी वजह से उनका फोन खराब हो जाता है. ऐसी किसी भी स्थिति में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

ना करें जल्दबाजी 

Credit: AI Image

अगर फोन पानी में गिर जाता है या फोन में पानी चल जाता है, तो उसे जल्द से जल्द पानी से बाहर निकाल लें. क्योंकि पानी में फोन जितनी देर रहेगा खराब होने के चांस उतने ज्यादा होंगे. 

तुरंत निकाल लें बाहर 

Credit: AI Image

इसके बाद आपको उसे ऑफ कर देना चाहिए. स्मार्टफोन को ऑफ करने से उसमें शॉर्ट सर्टिक होने का खतरा घट जाता है. 

ऑफ कर दें फोन 

Credit: AI Image

ऑफ करने के बाद आपको फोन का कवर, SIM कार्ड और SD कार्ड को बाहर निकाल लेना चाहिए. फिर इसे सॉफ्ट कपड़े या टिशू से सुखा लें. 

एक्सेसरीज को निकाल दें 

Credit: AI Image

ध्यान रखें कि आपको अपने स्मार्टफोन को गर्म नहीं करना चाहिए या बहुत ज्यादा हिलाना नहीं चाहिए. गर्म करने से फोन के कई पार्ट खराब हो सकते हैं.

गर्म ना करें फोन 

Credit: AI Image

वहीं फोन को बहुत ज्यादा हिलाने पर पानी और अंदर जा सकता है. इसके बजाय आपको सिलिका जेल का इस्तेमाल करना चाहिए. 

अंदर तक जा सकता है पानी 

लगभग 48 घंटे तक फोन को रेस्ट करने देे और उसके बाद ही आपको इसे ऑन करना चाहिए. ध्यान रहे कि इस बीच फोन को चार्ज पर ना लगाएं.

48 घंटे बाद करें ऑन 

अगर आप इस बीच फोन चार्ज करेंगे, तो उसमें शॉर्ट सर्टिक हो सकता है. अगर फोन ऑन नहीं होता है, तो आपको उसे सर्विस सेंटर पर दिखाना होगा.

तुरंत ना करें चार्ज