क्या है Turbo UPI? जिस पर 5 गुना तेज होगी ऑनलाइन पेमेंट

क्या है Turbo UPI? जिस पर 5 गुना तेज होगी ऑनलाइन पेमेंट

By: Aajtak.in

Razorpay ने एक नया और तेज UPI पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है, जिसका नाम Turbo UPI है. कंपनी की मानें तो ये वन-स्टेप पेमेंट एक्सपीरियंस ऑफर करेगा.

नई सर्विस क्या है? 

इतना ही नहीं कंपनी का कहना है कि ये पेमेंट सिस्टम नॉर्मल UPI के मुकाबले 5 गुना तेज है. इस प्लेटफॉर्म को Razorpay ने NPCI और Axis बैंक के साथ मिलकर विकसित किया है. 

5 गुना ज्यादा है स्पीड

Razorpay Turbo UPI की मदद से यूजर्स ऑनलाइन मर्चेंट्स को डायरेक्ट पेमेंट कर सकते हैं. इसे फास्ट बनाने के लिए कंपनी ने थर्ड पार्टी UPI ऐप पर रिडायरेक्ट करने का प्रॉसेस हटा दिया है. 

कम कर दिया एक प्रॉसेस

इस सर्विस को ऑफर करने के लिए कंपनी ने कई मर्चेंट्स से कोलैबोरेशन भी किया है. तेज पेमेंट के लिए मर्चेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर Turbo UPI पेमेंट को इनेबल करना होगा. 

कैसे मिलेगी सर्विस? 

अभी किसी प्लेटफॉर्म से UPI पेमेंट करना एक लंबा और समय लेने वाला प्रॉसेस है. मसलन आप कोई ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो आपको सबसे पहले पेमेंट का तरीका चुनना होता है.

अभी लगता है ज्यादा टाइम

इसके बाद आपको अपनी UPI ID एंटर करनी होती है. यहां से यूजर्स को रिडायरेक्ट करके UPI पेमेंट ऐप या वेबसाइट पर लाया जाता है. यहां आपको PIN डालना होता है और फिर पेमेंट का प्रॉसेस पूरा होता है.

पूरा करना होता है प्रॉसेस

Turbo UPI की मदद से पांच-स्टेप वाले इस प्रॉसेस को सिर्फ एक स्टेप में किया जा सकता है. इसे यूज करने के लिए आपको Turbo UPI पेमेंट ऑप्शन चुनना होगा.

Turbo UPI के फायदे

फिर अपनी UPI Id और PIN एंटर करना होगा. इतना करते ही आपकी पेमेंट पूरी हो जाएगी. शुरुआत में आपको अपने बैंक अकाउंट को UPI अकाउंट से लिंक करना होगा, जिससे पेमेंट आसानी से हो सके.

कैसे करेगा काम? 

Razorpay Turbo UPI फीचर Paytm UPI SDK की तरह ही है, जो पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ है. इसकी मदद से भी यूजर्स डायरेक्ट UPI पेमेंट कर सकते हैं. उन्हें UPI ऐप पर रिडायरेक्ट होकर नहीं जाना होगा.

Paytm ने भी किया लॉन्च