हजारों KM दूर से कोई कर सकता है आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग 

25 Aug 2025

Photo: AI Generated

स्मार्टफोन हैक होने पर आपके कई सीक्रेट्स और बैंक खाता तक खाली हो सकती है. ऐसे में मोबाइल सेफ रखना बहुत ही जरूरी है. 

फोन में होती हैं जरूरी डिटेल्स 

Photo: AI Generated

आज आपको बताने जा रहे हैं कि कई हजारों किलोमीटर दूर बैठा शख्स या हैकर्स भी आपके फोन को आसानी से देख सकता है. वह आपके फोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग या मिरिरिंग करके ये काम कर सकते हैं. 

फोन हो सकता है हैक 

Photo: AI Generated

इंटरनेट दुनिया में बहुत से ऐप्स, सॉफ्टवेयर और बग्स ऐसे हैं, जिनका इस्तेमाल करके हैकर्स या फिर कोई आपका दुश्मन रिकॉर्डिंग कर सकता है. 

फोन हो सकता है हैक 

Photo: AI Generated

ऐसे में वह बड़ी ही आसानी से आपके सभी राज को जान सकता है. साथ ही OTP आदि का भी एक्सेस किया जा सकता है. 

OTP आदि का एक्सेस 

Photo: AI Generated

OTP और बैंक डिटेल्स को एक्सेस करने के बाद हैकर्स आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं. इसलिए स्क्रीन रिकॉर्डिंग से फोन को दूर रखना चाहिए. 

बैंक खाता हो सकता है खाली 

Photo: AI Generated

आमतौर पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग होने पर उन ऐप्स का आइकन आदि मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देता है. अगर किसी प्रोफेशनल हैकर्स ने फोन हैक किया तो वह आइकन छिप भी सकता है. 

चेक करें आइकन 

Photo: AI Generated

स्क्रीन रिकॉर्डिंग में आपको मोबाइल स्क्रीन पर डॉट भी नजर आएगा. अगर आपके फोन पर भी ऐसा कुछ दिखाई देता है तो सावधान हो जाइये. 

नजर आ सकता है डॉट 

Photo: AI Generated

स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साइन पहचानने के बाद यूजर्स को अपने फोन में मौजूद सॉफ्टवेयर और ऐप्स की पहचान करनी होगी. इसके बाद उसको अनइंस्टॉल करना होगा. 

ऐसे बचें 

Photo: AI Generated

स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स को रेगुलर बेसिस पर रिव्यू करना चाहिए. अगर कोई अनजान ऐप्स नजर आता है तो उसे तुरंत डिलीट करें या फिर ब्लॉक कर दें. 

ऐप्स का रिव्यू करें 

Photo: AI Generated