16 Nov 2025
Photo: Pexels
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और लोगों के घरों में भी ठंडा पानी आने लगा है. आने वाले दिनों में ठंड का कहर और बढ़ेगा.
Photo: bosch-home.in
ठंडे पानी से बर्तन धोना कई लोगों को मुश्किल भरा काम लगता है. आप भी खुद के लिए डिशवॉशर खरीदने जा रहे हैं तो ये खामियों को जान लें.
Photo: AI Generated
डिशवॉशर खरीदने जा रहे हैं तो बता देते हैं कि इसकी कीमत ज्यादा होती है. इसके लिए इंस्टॉलेशन, पानी कनेक्शन आदि कराना पड़ता है.
Photo: AI Generated
डिशवॉशर के अंदर सभी टाइप के बर्तनों की कम्पैटिबिलिटी नहीं होती है. लकड़ी के चम्मच, कॉपर के बर्तन इसमें खराब हो सकते हैं.
photo: Pexels
डिशवॉशर के अंदर कड़ाही, प्रेशर कुकर जैसे बड़े भारतीय बर्तन फिट नहीं होते हैं. इसकी वजह से उनको हाथ से क्लीन करना पड़ता है.
Photo: Pexels
डिशवॉशर में क्लीन होने वाले बर्तनों की सफाई पर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं. अक्सर यूजर्स शिकायत करते हैं कि बहुत ज्यादा तेल या जले बर्तन क्लीन नहीं हो पाते हैं.
Photo: Pexels
अगर आप तुरंत बर्तनों को क्लीन करना चाहते हैं तो डिशवॉशर में तुरंत बर्तन साफ नहीं होते हैं. मशीन बर्तन क्लीन करने में काफी समय लेती है. एक क्लीनिंग साइकल करीब 1 से 3 घंटे तक का होता है.
Photo: AI Generated
डिशवॉशर को ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है. इसको इंस्टॉल कराना पड़ता है और उसके लिए जगह की जरूरत होती है. अगर आपके किचन में ज्यादा जगह नहीं है तो मुश्किल हो सकती है.
Photo: AI Generated
डिशवॉशर बर्तन साफ करने के लिए गर्म पानी का भी यूज करते हैं. ऐसा करने की वजह से बिजली की खपत बढ़ेगी और बिजली बिल भी ज्यादा आएगा.
Photo: AI Generated