17 Dec 2025
Photo: Amazon.in
कड़ाके की ठंड में बहुत से लोग अपने घरों में इलेक्ट्रिक गीजर का यूज करते हैं. हर साल गीजर फटने की घटनाएं भी दिल दहला जाती हैं. बीते साल एक महिला की शादी के कुछ दिन बाद गीजर फटने के कारण मौत हो गई थी.
Photo: Amazon.in
गीजर में पानी गर्म होता है और यही गर्म पानी गीजर के अंदर एक प्रेशर तैयार कर देता है. कई बार यह प्रेशर इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि गीजर फट जाता है और उसके परखच्चे उड़ जाते हैं. नोटः ये सभी फोटो सांकेतिक हैं.
Photo: Amazon.in
इलेक्ट्रिक गीजर फटने से पहले कुछ साइन देता है. इन साइन को पहचानकर आप गीजर और अपने परिजनों को चोटिल होने से बचा सकते हैं.
Photo: Amazon.in
इलेक्ट्रिक वॉटर गीजर के अंदर अगर अचानक से कोई साउंड आने लगे, जैसे सीटी की आवाज, या जोर का साउंड तो समझ लीजिए की गीजर के अंदर प्रेशर तेज प्रेशर बन रहा है.
Photo: Amazon.in
इलेक्ट्रिक वॉटर गीजर पर एक सेफ्टी वाल्व होता है. अगर बार-बार उस सेफ्टी वाल्व से पानी टकता है. यह गीजर के अंदर पानी का ज्यादा प्रेशर बनना का संकेत है. बहुत ज्यादा प्रेशर होने पर गीजर के परखच्चे उड़ सकते हैं.
Photo: Amazon.in
गीजर अगर नॉर्मल हीट पर है और उसके बाद भी गीजर जरूरत से ज्यादा गर्म पानी दे रहा है. ऐसे में साफ तौर पर थर्मोस्टेट खराब होने का संकेत है. ऐसे में बहुत ज्यादा पानी गर्म होने पर तेज प्रेशर बनेगा और गीजर फट सकता है.
Photo: Amazon.in
गीजर की बॉडी में अगर जंग लग जाती है या फिर बाहरी बॉडी बबल नजर आते हैं. गीजर फटने से पहले का ये एक बड़ा साइन है. ऐसा देखने पर तुरंत गीजर को ऑफ कर दें और मैकेनिक को बुलाएं.
Photo: Amazon.in
इलेक्ट्रिक गीजर के अंदर सेफ्टी वाल्व होता है. अगर सेफ्टी वाल्व बार-बार ऑन होता है तो यह बताया है कि गीजर के अंदर खतरनाक लेवल का प्रेशर बन रहा है.
Photo: Amazon.in
इलेक्ट्रिक गीजर की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि उसकी हर साल सर्विसिंग कराएं. हमेशा ISI मार्क वाला गीजर या सेफ्टी वाल्व जरूर लगाएं. गीजर को बहुत देर तक लगातार ऑन करके ना रखें.
Photo: Amazon.in