विराट कोहली का फिटनेस बैंड, फ्लिपकार्ट सेल में इतनी है कीमत 

19 Jan 2026

Photo: AP

विराट कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 124 रन बनाए. उनकी पारी ने कई रिकॉर्ड बनाए. इस दौरान उनकी कलाई पर फिर से एक फिटनेस बैंड नजर आया. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों ने भी अलग रंग में ऐसा ही बैंड पहना था. 

Photo: PTI

विराट कोहली की कलाई में नजर आने वाला यह WHOOP बैंड है, जो एक हेल्थ, फिटनेस और एक्टिविटी ट्रैकर है. 

Photo: PTI

यह बैंड दुनियाभर के एथलीट के बीच पॉपुलर है. विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और सानिया मिर्जा तक WHOOP बैंड पहनती हैं. 

Photo: PTI

Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल जारी है. इस सेल के दौरान Whoop बैंड को भी ऑफर्स के तहत खरीदा जा सकेगा. फ्लिपकार्ट पर WHOOP 4.0 की कीमत 17,999 रुपये है.

Photo: PTI

फ्लिपकार्ट सेल में बैंक ऑफर्स के तहत WHOOP 4.0 पर इंस्टैंट कैशबैक हासिल किया जा सकता है. इससे बैंड की कीमत और कम हो जाएगी. 

Photo: PTI

WHOOP 4.0 बैंड एक साल की मेंबरशिप के साथ आता है. इसके साथ बैंड और वाटरफ्रूफ बैटरी पैक भी मिलता है. 

Photo: PTI

फ्लिपकार्ट पर लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि WHOOP एक वियरेबल बैंड है. यह हेल्थ और फिटनेस कोच की तर्ज पर काम करता है. 

Photo: PTI

यह बैंड आपकी नींद के पैटर्न से लेकर एक्सरसाइज की आदतों को ट्रैक करता है. ये बैंड सजेशन देता है कि आपको आगे क्या-क्या करना चाहिए. 

Photo: PTI

WHOOP, असल में शारीरिक बनावट यानी यूनिक फिजियोलॉजी के आधार पर पूरे दिन गाइड करता है. इसका मतलब है कि बैंड बताता है कि कब और कितना चाहिए. कितनी एक्सरसाइज करनी चाहिए

Photo: PTI

Whoop Band की ट्रैकिंग को लेकर बात करें तो यह ह्यूमन बॉडी की लगातार मॉनिटरिंग करता है. इसमें हार्ट रेट, रेस्पिरेटरी रेट, रेस्टिंग हार्ट रेट, हार्ट रेट वैरिएबिलिटी, स्किन टेम्परेचर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, डेली एक्टिविटी को ट्रैक करता है.

Photo: PTI

Read Next