दिवाली सेल का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे फोन, Smart TV और दूसरे प्रोडक्ट्स

16 Oct 2025

Photo: Unsplash

नया स्मार्टफोन खरीदना हो, लैपटॉप या फिर कोई होम अप्लायंस, दिवाली सेल का फायदा उठाकर आप कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. 

कई हजार की होगी बचत 

Photo: AI Generated

विजय सेल्स ने ऐसे ही कुछ ऑफर्स का ऐलान किया है, जिनका फायदा आप उठा सकते हैं. सेल में 43-inch का स्मार्ट टीवी 16,490 रुपये में मिल रहा है. 

कहां मिलेगा ऑफर 

Photo: AI Generated

वहीं iPhone Air सेल में 4000 रुपये के कैशबैक और 4000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ 1,11,900 रुपये में मिलेगा. 

iPhone Air पर डिस्काउंट 

Photo: ITG

Nothing Phone 3 सेल में 44,900 रुपये में मिलेगा. इस फोन पर 5000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. आप किचन अप्लायंस को भी अपग्रेड कर सकते हैं.

सस्ते में खरीद पाएंगे फोन 

Photo: Unsplash

सेल में MacBook Air M4 80,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. इस पर 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. 

मैकबुक पर छूट 

Photo: Unsplash

इसके अलावा OnePlus 13R सेल में 38,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इस पर बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट दोनों हैं.  ये ऑफर्स 31 अक्टूबर तक मिलेंगे. 

वनप्लस के फोन पर डिस्काउंट 

Photo: OnePlus

सेल में स्मार्ट टीवी पर अच्छी डील मिल रही है. इसकी एक बड़ी वजह हाल में कम हुए जीएसटी रेट्स भी हैं. खासकर बड़े टीवी पर इसका ज्यादा फायदा होगा. 

स्मार्ट टीवी पर होगी बड़ी बचत 

Photo: Unsplash

किचन अप्लयांस की बात करें, तो एयर फ्रायर की रेंज 2,209 रुपये से शुरू होती है. वॉशिंग मशीन 9,390 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगी.

किचन अप्लयांस पर डिस्काउंट

Photo: Samsung

HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 7500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं America Express क्रेडिट कार्ड पर 20 हजार तक के बेनिफिट्स हैं. 

बैंक ऑफर क्या हैं 

Photo: AI Genrated