डेली 12 घंटे मुफ्त मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, सिर्फ इतने रुपये का है ये रिचार्ज

12 Nov 2025

Photo: unsplash.com

एक खास रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को आधे दिन के लिए फ्री में अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है. इसमें कॉलिंग और बहुत से बेनेफिट्स मिलते हैं. 

खास प्रीपेड रिचार्ज 

Photo: unsplash.com

Vi के पास 399 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को हाफ डे यानी रात 12 बजे से सुबह दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का एक्सेस मिलता है.

इतने रुपये है कीमत 

Photo: unsplash.com

Vi का 399 रुपये का रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान की डिटेल्स ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड है. 

28 दिन तक चलेगा ये रिचार्ज 

Photo: unsplash.com

Vi के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलेगा.  ये डेटा अनलिमिटेड डेटा से अलग हैं

2GB डेटा भी अवेलेबल 

Photo: unsplash.com

Vi के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें रोमिंग भी शामिल है.

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

Photo: unsplash.com

Vi के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS मिलते हैं. यह मैसेज 28 दिन तक मिलते रहेंगे. 

इतने मिलेंगे SMS 

Photo: unsplash.com

Vi के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है. जहां लाइव टीवी शो, OTT और स्पोर्ट्स आदि देख सकते हैं.

फ्री मिलेगा JioHotstar 

Photo: unsplash.com

Vi के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है. 

वीकेंड डेटा रोलओवर 

Photo: unsplash.com

Vi के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. प्रीपेड सेगमेंट में कंपनी कई अच्छे बेनेफिट्स दे रही है.

Vi के पास कई रिचार्ज 

Photo: unsplash.com