2 6 Nov 2025
Photo: Unsplash
टेलीकॉम कंपनियां पिछले कुछ वक्त से अपने प्लान्स को रिवाइज कर रही हैं. कंपनियों ने सभी प्लान के रेट्स में बदलाव नहीं किया है.
Photo: Getty Images
कुछ प्लान्स को महंगा किया है. इस क्रम में Vi अब अपने प्लान्स की कीमत में इजाफा कर रही है. कंपनी ने अपनी 509 रुपये के प्लान को रिवाइज कर दिया है.
Photo: Getty Images
ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था. अब इस प्लान के लिए कंज्यूमर्स को 548 रुपये खर्च करने होंगे.
Photo: Getty Images
509 रुपये के प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1000 SMS और 6GB/9GB डेटा 84 दिनों के लिए देती थी.
Photo: Getty Images
इस प्लान की ऐवरेज कॉस्ट 6.05 रुपये प्रतिदिन की थी. अब कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ाकर 548 रुपये कर दिया है.
Photo: AFP
इसमें कंज्यूमर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1000 SMS और 7GB/10GB डेटा मिलता है.
Photo: AFP
548 रुपये के इस प्लान की ऐवरेज कॉस्ट 6.52 रुपये प्रतिदिन की है. यानी ये प्लान पिछले वाले के मुकाबले महंगा है.
Photo: Unsplash
एडिशन के नाम पर इसमें 1GB डेटा एक्स्ट्रा मिलता है. 84 दिनों का ये प्लान पिछले रिचार्ज के मुकाबले 39 रुपये ज्यादा कीमत पर आता है.
Photo: Unsplash
Vi ही नहीं हाल में Airtel ने भी अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान को 189 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया है.
Photo: Unsplash