140 रुपये में 28 दिनों की सर्विस, इस कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान 

21 Jan 2026

Photo: Unsplash

टेलीकॉम कंपनियों के पोर्टफोलियो से सस्ते प्लान्स गायब हो गए हैं. हालांकि, कुछ प्लान्स अब नए प्लान्स को जोड़ रहे हैं, जो अफोर्डेबल हैं. 

चुनिंदा ऑप्शन ही मिलते हैं 

Photo: Unsplash

ऐसे ही एक प्लान की चर्चा हम कर रहे है, जिसे Vi लेकर आया है. ये प्लान किफायती कीमत पर आपको सिम एक्टिव रखने में मदद करेगा. 

Photo: AFP

टेलीकॉम ऑपरेटर ने 140 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि, इसमें सिम 30 दिनों तक एक्टिव रहेगा.

Photo: AFP

इसमें कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलते हैं. यानी 28 दिनों के लिए मिलेंगे. 

Photo: Getty Images

ये बेनिफिट पहले रिचार्ज पर और उसके बाद से एलिजिबिल रिचार्ज्स पर मिलेंगे. हालांकि,  इसका फायदा सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. 

Photo: Getty Images

Vi के इस प्लान का फायदा HMD 100, HMD 101 या Nokia 105 Classic फोन खरीदने वाले यूजर्स को मिल रहा है. 

Photo: Getty Images

अगर आपने 24 दिसंबर 2025 के बाद इन फोन्स को खरीदा है, तो आप Vi के कनेक्शन पर 140 रुपये का रिचार्ज करा पाएंगे. 

Photo: Getty Images

ये फर्स्ट रिचार्ज सिम एक्टिवेशन के लिए होगा. इसके बाद आपको 12 महीने तक 140 रुपये में रिचार्ज का बेनिफिट मिलेगा. 

Photo: VI

ध्यान रखें कि कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है. आपको ये प्लान 59 रुपये कम कीमत पर इस ऑफर के तहत मिलेगा.

Photo: Getty Images

Read Next