21 Jan 2026
Photo: Unsplash
टेलीकॉम कंपनियों के पोर्टफोलियो से सस्ते प्लान्स गायब हो गए हैं. हालांकि, कुछ प्लान्स अब नए प्लान्स को जोड़ रहे हैं, जो अफोर्डेबल हैं.
Photo: Unsplash
ऐसे ही एक प्लान की चर्चा हम कर रहे है, जिसे Vi लेकर आया है. ये प्लान किफायती कीमत पर आपको सिम एक्टिव रखने में मदद करेगा.
Photo: AFP
टेलीकॉम ऑपरेटर ने 140 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि, इसमें सिम 30 दिनों तक एक्टिव रहेगा.
Photo: AFP
इसमें कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलते हैं. यानी 28 दिनों के लिए मिलेंगे.
Photo: Getty Images
ये बेनिफिट पहले रिचार्ज पर और उसके बाद से एलिजिबिल रिचार्ज्स पर मिलेंगे. हालांकि, इसका फायदा सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा.
Photo: Getty Images
Vi के इस प्लान का फायदा HMD 100, HMD 101 या Nokia 105 Classic फोन खरीदने वाले यूजर्स को मिल रहा है.
Photo: Getty Images
अगर आपने 24 दिसंबर 2025 के बाद इन फोन्स को खरीदा है, तो आप Vi के कनेक्शन पर 140 रुपये का रिचार्ज करा पाएंगे.
Photo: Getty Images
ये फर्स्ट रिचार्ज सिम एक्टिवेशन के लिए होगा. इसके बाद आपको 12 महीने तक 140 रुपये में रिचार्ज का बेनिफिट मिलेगा.
Photo: VI
ध्यान रखें कि कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है. आपको ये प्लान 59 रुपये कम कीमत पर इस ऑफर के तहत मिलेगा.
Photo: Getty Images