UPI में आज से बदलाव, अब दोगुनी स्पीड से करेगा काम

16 June 2025

Credit: Getty

UPI को लेकर आज से एक बदलाव नजर आएगा, जिसके बाद UPI ट्रांजैक्शन पहले की तुलना में फास्ट हो जाएगी. आइए इसके बारे में जानते हैं.  

बदला UPI  का नियम 

Credit: AI Image

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पहले ही गाइडलाइंस जारी कर चुकाहै , जिसमें बताया था 16 जून से UPI ट्रांजैक्शन टाइम को कम किया जाएगा. 

NPCI की नई गाइडलाइंस

Credit: AI Image

नई गाइडलाइंस के मुताबिक, UPI ट्रांजैक्शन टाइम लिमिट्स को पहले की तुलना में आधा किया जा चुका है. अब UPI से रुपये भेजने और रिसीव करने में पहले की तुलना में कम समय लगेगा. 

ट्रांजैक्शन टाइम कम किया 

Credit: AI Image

UPI ट्रांजैक्शन में पहले 30 सेकेंड तक का समय लगता था, इसमें आप चाहें रुपये भेजें या रिसीव करें. अब इस समय को कम करके आधा कर दिया है. अब इसमें करीब 15 सेकेंड तक का समय लगेगा. 

इतना लगता था समय 

Credit: AI Image

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बदलाव सभी UPI प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल सकता है. इसमें PhonePe, Google Pay, Paytm और अन्य UPI ऐप्स के नाम शामिल हैं. 

सभी UPI Apps पर दिखेगा

Credit: AI Image

UPI ट्रांजैक्शन में लगने वाला यह मैक्सिमम समय था, जिसके दौरान पेमेंट स्टेटस रिफ्लेक्शन में समय लगता था या फिर पेमेंट रिवर्स आ जाती थी. अब इस समय को कम कर दिया है. 

यह मैक्सिमम समय था

Credit: AI Image

NPCI की तरफ से पेंडिंग ट्रांजैक्शन को भी सिंपल बना दिया है. टेक्निकल प्रोब्लम की वजह अगर पेमेंट स्टेटस पेंडिंग आता है तो पहले 90 सेकेंड का समय लगता था. अब 45-60 सेकेंड का समय लगेगा. 

पेंडिंग स्टेटस भी कम हुआ 

Credit: Getty

नए नियम के तहत ना सिर्फ UPI ट्रांजैक्शन के समय को कम किया गया है, बल्कि पेमेंट स्टेटस पेंडिंग आने की वजह से होने वाली कंफ्यूजन को भी दूर करने में मदद मिलेगी. 

कस्टमर को फायदा 

Credit: AI Image

UPI ट्रांजैक्शन के दौरान खराब नेटवर्क, या इंटरनेट नहीं आता है तो UPI पेमेंट ऑटोमेटिक फेल्ड दिखाई देने लगेगी. इससे टाइम की बचत होगी. 

खराब नेटवर्क पर ये होगा 

Credit: AI Image