घर में नहीं दिखेगी छिपकली, ये छोटी सी मशीन रखेगी दूर, बेहद कम है कीमत

07 Nov 2025

Photo: Pixabay

घर में मच्छर और छिपकली इन दिनों कुछ ज्यादा ही दिख रहे हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो मार्केट में मिलने वाले एक कमाल के गैजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कमाल का है ये गैजेट 

Photo: Amazon

ये गैजेट ना सिर्फ आपके घर में छिपकली और मच्छर को दूर भगा सकता है. बल्कि कई दूसरे कीट-पतंगों को भी दूर रखेगा. 

Photo: Amazon

यहां तक की इसकी मदद से आप चूहों को भी घर से दूर भगा सकते हैं. कम से कम कंपनी तो ऐसा ही दावा करती है.

Photo: Amazon

हम बात कर रहे हैं पेस्ट रेपेलेंट मशीन की, जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. ये मशीन 500 रुपये से कम कीमत में मिल जाएगी.

Photo: Amazon

दरअसल, ये मशीन किसी केमिकल के जरिए मच्छर, छिपकली और चूहों को दूर नहीं भगाती है. बल्कि अल्ट्रासोनिक साउंड का इस्तेमाल करता है. 

Photo: Amazon

ऐमेजॉन पर ऐसा ही एक प्रोडक्ट Prextex ब्रांड का है. कंपनी की मानें, तो ये डिवाइस 800 स्कॉयर फिट के कमरे के लिए पर्याप्त है.

Photo: Amazon

बेहतर तो ये होगा कि एक कमरे में एक पेस्ट रेपेलेंट मशीन का इस्तेमाल करें. मशीन ऐसी आवाज निकलती है, जो इंसानों को सुनाई नहीं देती है.

Photo: Amazon

मगर मच्छर, छिपकली और चूहों को इससे दिक्कत होती है. हालांकि, इसका असर तुरंत नहीं दिखता है, इसमें एक से दो हफ्तों का समय लगता है.

Photo: Amazon

इस डिवाइस को आप ऑनलाइन मार्केट प्लेस से खरीद सकते हैं. बेहतर होगा कि खरीदने से पहले आप कंज्यूमर्स के रिव्यू जरूर चेक करें. 

Photo: Amazon