3.5CM का ये डिवाइस, पुरानी कार में देगा लग्जरी कार वाले फीचर्स 

27 Jan 2026

Photo: Ultraprolink

UltraProlink ने एक खास प्रोडक्ट को लॉन्च किया है. ये सस्ता प्रोडक्ट आपकी पुरानी कार में लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ सकता है.

खास है ये डिवाइस

Photo: Ultraprolink

कंपनी ने DriveLink को लॉन्च किया है, जो एक 2-इन-1 वायरलेस एडॉप्टर है. ये एडॉप्टर फैक्ट्री इंस्टॉल्ड वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सिस्टम को वायरलेस बना देता है.

Photo: Ultraprolink

यानी आपकी कार वायरलेस तरीके से आपके फोन से कनेक्ट हो जाएगी. ड्राइवलींक उन्हीं कार्स को सपोर्ट करेगा, जिनमें कंपनी फिटेड वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो या कारप्ले मिलता है. 

Photo: Ultraprolink

अगर आप इस डिवाइस को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप पहले इसकी कम्पैटिबिलिटी को जरूर चेक कर लेना चाहिए.

Photo: Ultraprolink

ये एडॉप्टर USB पोर्ट के जरिए कार से कनेक्ट हो जाता है. सेटअप पूरा करने के लिए आपको एक बार ब्लूटूथ पेयरिंग करनी होगी.

Photo: Ultraprolink

एक बार ब्लूटूथ पेयरिंग होने के बाद ये डिवाइस अगली बार आटोमेटिक आपकी कार और फोन को आपस में कनेक्ट कर देता है.

Photo: Ultraprolink

इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी ऐप, वाई-फाई या मैन्युअल सेटअप की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें LED लाइट मिलती हैं, जो कई तरह की जानकारी देती है.

Photo: Ultraprolink

इन लाइट्स से डिवाइस को पावर मिलने, पेयर और कनेक्ट होने की जानकारी मिलती है. इसे आप एंड्रॉयड और iOS दोनों फोन्स के साथ यूज कर पाएंगे.

Photo: Ultraprolink

UltraProlink DriveLink की कीमत 2,999 रुपये है. मार्केट में दूसरे ब्रांड के भी ऐसे प्रोडक्ट्स आते हैं. इसे खरीदने से पहले सपोर्ट जरूर चेक कर लें.

Photo: KIA

Read Next