20 Nov 2025
Photo: PTI
UIDAI ने हाल में ही नया आधार ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप में यूजर्स अपने आधार कार्ड को स्टोर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप ऑफलाइन वेरिफिकेशन में कर सकते हैं.
Photo: PTI
नया ऐप लॉन्च करने के लगभग एक हफ्ते बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड IT ने आधार ऐप के जरिए ऑफलाइन वेरिफिकेशन पर एक वेबिनार किया है.
Photo: ITG
इस वेबिनार में UIDAI ने आधार ऐप के जरिए ऑफलाइन वेरिफिकेशन के फायदों के बारे में जानकारी दी है. इसकी मदद से यूजर्स अपना आधार स्मार्टफोन में रख सकेंगे.
Photo: UIDAI
UIDAI CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि ऑफलाइन वेरिफिकेशन यूजर्स और एंटिटिज दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा.
Photo: ITG
इससे यूजर्स को आइडेंटिटी वेरिफिकेशन का सिक्योर, सुविधाजनक और प्राइवेसी-प्रोटेक्शन का तरीका मिलेगा.
Photo: ITG
इसकी वजह से लोगों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी शेयर करने या फिजिकल आधार कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Photo: ITG
नए आधार ऐप का फायदा यूजर्स को कई जगहों पर मिलेगा. मसलन किसी होटल में एंट्री के वक्त या फिर किसी इवेंट में एंट्री के लिए.
Photo: ITG
जहां लोगों को फिजिकल आधार या फिर आधार की फोटोकॉपी देनी होती है, वहां अब यूजर्स आधार ऐप के ऑफलाइन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo: ITG
आधार का नया ऐप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. नया ऐप mAadhaar को रिप्लेस नहीं करेगा.
Photo: ITG