10th Jan 2023
By: Aaj Tak Tech
ये हैं देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स
आपके पास कौन सा स्मार्टफोन है? क्या यह फोन बेस्ट सेलिंग फोन की लिस्ट में शामिल है?
यहां पर आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट बता रहे हैं.
यह लिस्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint Research ने जारी की है.
इसमें पिछले साल की आखिरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन के बारे में बताया गया है.
यानी देश में Q4 2022 में कौन सा फोन टॉप पर रहा आप यहां पर जान सकते हैं.
डेटा के अनुसार, इस दौरान Apple iPhone 13 को लोगों ने खूब पसंद किया. 4% मार्केट शेयर के साथ ये सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना.
दूसरे स्थान पर Samsung Galaxy M13 रहा. इसका मार्केट शेयर 3 परसेंट रहा.
तीसरे स्थान पर Xiaomi Redmi A1 रहा. इसका भी मार्केट शेयर 3 परसेंट रहा.
जबकि चौथे स्थान की बात करें तो Samsung Galaxy A04s ने यहां पर बाजी मारी और पांचवें स्थान पर Realme C35 रहा.
ये भी देखें
लॉन्च होने वाले हैं 8 नए iPhone, लीक हुआ Apple का प्लान
अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा iPhone Air, इतने हजार का डिस्काउंट
Jio का न्यू ईयर प्लान, रोज मिलेगा 2GB डेटा और बहुत कुछ
Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जिसमें मिलेगी 28 दिनों तक सर्विस