25 Aug 2025
Credit: Unsplash
पिछले हफ्ते TikTok अचानक भारत में चर्चा में आ गया. वजह थी 5 साल पहले बैन हुए इस ऐप की वेबसाइट का भारत में खुलने लगना.
Credit: Unsplash
हालांकि, ऐप उस वक्त भी प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर नहीं दिख रहा था. ना ही कोई इसकी सर्विस भारत में एक्सेस हो रही थी.
Credit: Unsplash
इसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या टिकटॉक भारत में वापस आ रहा है. इस मामले में अब कंपनी की ओर से जवाब आ गया है.
Credit: Unsplash
TechCrunch को दिए जवाब में कंपनी के स्पोकपर्सन ने कन्फर्म किया की TikTok भारत में अभी भी बैन है. यूजर्स इसे एक्सेस नहीं कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
स्पोकपर्सन ने बताया, 'हमने भारत में TikTok का एक्सेस रिस्टोर नहीं किया और हम भारत सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं.'
Credit: Unsplash
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कई लोग TikTok की वेबसाइट को भारत में एक्सेस कर पा रहे थे. हमने भी TikTok की वेबसाइट को ओपन किया.
Credit: Unsplash
ना सिर्फ वेबसाइट ओपन हो रही थी, बल्कि उस पर लॉगइन और अकाउंट भी क्रिएट हो रहा था. हालांकि, इसके आगे की सर्विस एक्सेस नहीं हो रही थी.
Credit: Unsplash
लॉगइन के बाद पेज पर यही मैसेज दिख रहा था कि सरकार के आदेश के तहत 59 ऐप्स समेत TikTok को भारत में बैन किया गया है.
Credit: Unsplash
सरकार ने 2020 में IT Act के सेक्शन 69A के तहत इन ऐप्स को बैन किया था. उसके बाद से टिकटॉक भारत में वापसी के रास्ते तलाश रहा है.
Credit: Unsplash