06 Sep 2025
Credit: Reuters
Tesla के CEO Elon Musk को 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी मिलेगी. हालांकि, उन्हें ये सैलरी कुछ शर्तों को पूरा करने पर मिलेगी.
Credit: Reuters
Tesla के बोर्ड ने 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी CEO Elon Musk के लिए प्रपोज की है. ये कॉर्पोरेट वर्ल्ड में मिलने वाली सबसे ज्यादा सैलरी में से एक होगी.
Credit: Reuters
हालांकि, मस्क को इसके लिए कई शर्तों को पूरा करना होगा. मस्क को इस सैलरी के बादले अलगे कई साल तक Tesla का नेतृत्व करना होगा.
Credit: AP
एलॉन मस्क को ये पैसे टेस्ला के कार, रोबोटैक्सी से लेकर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस तक सभी बिजनेस की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए मिलेगा.
Credit: AP
रिपोर्ट्स की मानें, तो एलॉन मस्क टेस्ला की रोबोटैक्सी बिजनेस की वैल्यू 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचानी होगी.
Credit: AP
आज इस कंपनी की वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर है. मस्क के पास इस काम को पूरा करने के लिए 10 साल का वक्त होगा.
Credit: AP
तय टार्गेट्स को पूरा करने के बाद मस्क को शेयर मिलेंगे, उससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 25 फीसदी तक पहुंच जाएगी.
Credit: AP
मस्क कह भी चुके हैं कि उन्हें कम से कम कंपनी की इतनी हिस्सेदारी चाहिए. Musk फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.
Credit: AP
मस्क को बढ़ी हुई सैलरी देने के पीछे कंपनी के बोर्ड का मकसद Tesla की ग्रोथ पर मस्क का फोकस बनाए रखना है.
Credit: AP