Elon Musk को मिलेगी 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी, पूरी करनी होगी ये शर्त 

06 Sep 2025

Credit: Reuters

Tesla के CEO Elon Musk को 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी मिलेगी. हालांकि, उन्हें ये सैलरी कुछ शर्तों को पूरा करने पर मिलेगी. 

मिलेगी 1 ट्रिलियन सैलरी 

Credit: Reuters

Tesla के बोर्ड ने 1 ट्रिलियन डॉलर की सैलरी CEO Elon Musk के लिए प्रपोज की है. ये कॉर्पोरेट वर्ल्ड में मिलने वाली सबसे ज्यादा सैलरी में से एक होगी.

बोर्ड ने किया प्रपोज 

Credit: Reuters

हालांकि, मस्क को इसके लिए कई शर्तों को पूरा करना होगा. मस्क को इस सैलरी के बादले अलगे कई साल तक Tesla का नेतृत्व करना होगा.

पूरी करनी होगी शर्त 

Credit: AP

एलॉन मस्क को ये पैसे टेस्ला के कार, रोबोटैक्सी से लेकर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस तक सभी बिजनेस की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए मिलेगा. 

बिजनेस को बढ़ाना होगा आगे 

Credit: AP

रिपोर्ट्स की मानें, तो एलॉन मस्क टेस्ला की रोबोटैक्सी बिजनेस की वैल्यू 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचानी होगी.

रोबोटैक्सी की वैल्यू कितनी है

Credit: AP

आज इस कंपनी की वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर है. मस्क के पास इस काम को पूरा करने के लिए 10 साल का वक्त होगा. 

10 साल का वक्त मिलेगा 

Credit: AP

तय टार्गेट्स को पूरा करने के बाद मस्क को शेयर मिलेंगे, उससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 25 फीसदी तक पहुंच जाएगी. 

बढ़ेगी मस्क की हिस्सेदारी 

Credit: AP

मस्क कह भी चुके हैं कि उन्हें कम से कम कंपनी की इतनी हिस्सेदारी चाहिए. Musk फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. 

दुनिया के सबसे अमीर शख्स

Credit: AP

मस्क को बढ़ी हुई सैलरी देने के पीछे कंपनी के बोर्ड का मकसद Tesla की ग्रोथ पर मस्क का फोकस बनाए रखना है. 

टेस्ला पर रहेगा फोकस 

Credit: AP