iPhone के लिए 17 की उम्र में बेच दी थी किडनी, अब ऐसी हो गई हालत

04 Oct 2025

Photo: ITG

आपने कई बार लोगों को iPhone और किडनी से जुड़ा मजाक करते हुए सुना होगा. हां, वहीं जोक जिसमें लोग कहते हैं कि iPhone खरीदने के लिए किडनी बेचनी पड़ेगी. 

बेचनी होगी किडनी 

Photo: ITG

क्या आप इस जोक के पीछे की कहानी जानते हैं. दरअसल, एक शख्स ने सच में iPhone के लिए किडनी बेच दी थी. हम बात कर रहे हैं Wang Shangkun की. 

मजाक नहीं सच है कहानी 

Photo: ITG

Wang Shangkun चीन के हैं और उन्होंने साल 2011 में iPhone 4 और iPad 2 को खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी. 

2011 का है मामला 

Photo: ITG

दरअसल, Wang Shangkun के पास पर्याप्त पैसे नहीं थे, तुरंत पैसे पाने के लिए उन्होंने अपनी एक किडनी को ब्लैक मार्केट में बेच दिया था. 

ब्लैक मार्केट में बेच दी थी किडनी

Photo: ITG

उन्होंने सोचा था कि एक किडनी जिंदगी जीने के लिए पर्याप्त होगी. किडनी बेचने के लिए ऑर्गन ट्रैफिकिंग करने वालों के साथ Wang हुनान प्रांत के एक छोटे शहर पहुंचे. 

ऑपरेशन में हुई लापरवाही 

Photo: ITG

Wang Shangkun जिस क्लिन में किडनी निकलवाने गए थे, वो असुक्षित था और वांग का ध्यान नहीं रखा गया. पैसे मिलने के बाद वांग ने नया iPhone और iPad खरीदा. 

खरीदना था iPhone 

Photo: ITG

हालांकि, खुशी के ये पल ज्यादा दिनों तक नहीं चले. वांग को किडनी से जुड़ी समस्याएं होने लगी. टेस्ट में पता चला कि वांग की किडनी 25 फीसदी कम काम कर रही है. 

किडनी ने काम करना किया बंद

Photo: ITG

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 साल की उम्र में आज वांग डायलिसिस पर निर्भर है. Wang Shangkun ने 17 साल की उम्र में अपनी किडनी बेची थी.

17 की उम्र में बेची थी किडनी 

Photo: ITG

वांग ने जल्दबाजी में पैसे कमाने के लिए एक गलत कदम उठाया. हालांकि, उन्हें इसकी कीमत अपनी सेहत से चुकानी पड़ रही है.

शॉर्टकट की कीमत 

Photo: ITG